झारखंड राज्य कबड्डी चैंपियनशिप : दूसरा दिन, गुमला, धनबाद, रांची और गिरिडीह सेमीफाइनल में

0
IMG-20250429-WA0013

RANCHI : झारखंड राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में खूंटी जिला कबड्डी संघ के सहयोग से तीन दिवसीय 10वीं झारखंड राज्य बालक – बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में धनबाद गुमला रांची और गिरिडीह की टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।

बिरसा कॉलेज खूंटी मैदान में खेले गए बालिका वर्ग के मैच में मैच में गुमला सेंटर ने बोकारो एक को 27-10, गुमला ए ने लोहरदगा को 25-7, बोकारो ने पूर्वी सिंहभूम 32- 22,

रांची ने लातेहार को 23-6, गुमला सेंटर ने सिमडेगा को 29 14, सिमडेगा ए ने बोकारो को 22-17, धनबाद में लोहरदगा को 24-9, गिरिडीह ने बोकारो बी को 24-9 से पराजित कर पूरे अंक जीत किया।

वहीं बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम ने गिरिडीह को 33-18, रांची ने धनबाद को 20-16, पश्चिमी सिंहभूम ए बोकारो भी को 20- 13, गढ़वा ने पलामू ए को 27-20, बोकारो ने पूर्वी सिंहभूम 45-34 अंकों से पराजित किया।

तीसरे दिन प्रतियोगिता का फाइनल मैच पूर्वाहन 8:00 बजे से खेला जाएगा।प्रतियोगिता में 21 जिलों के 39 टीमें भाग ले रही हैं।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन संघ के अध्यक्ष तपन रावत, महासचिव संजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, खूंटी जिला के अध्यक्ष गुलाब महतो, सचिन शिवकुमार महतो,

सुमित महतो, अजय महतो, सुनील कच्छप,मनोज कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

मैच का संचालक तकनीकी अधिकारी ज्योति कुमार, शिव कुमार, रोहित कुमार, रमेश कुमार ,

तिलक राम साहू, मिंटू ठाकुर, अशफाक मुन्ना, मनोज कुमार, लक्ष्मी कुमारी सुमन कुमारी, ज्
नीतू नाग सहित 30 से ऊपर तकनीक अधिकारी मैच का संचालन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों