थैलेसीमिया व सिकल सेल एनीमिया पीड़ितों ने जताया आभार, कहा, लहू बोलेगा संस्था है वरदान

0
IMG-20250511-WA0062

RANCHI  : थैलेसेमिया पीड़ित एवं मदर डे के उपलक्ष्य में आज “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची के द्वारा सत्य भारती सभागार में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया के पीड़ित बच्चों द्वारा रक्तवीरों का सम्मान “थैंक यू अंकल” शीर्षक के नाम से कार्यक्रम हुआ!

पीड़ित मरीज़ के परिजनों से संवाद कार्यक्रम भी हुआ।
इस कार्यक्रम में थैलेसेमिया एवं सिकल सेल एनीमिया पीड़ित मरीज़ बच्चें के द्वारा 15 बार से अधिक रक्तदान कर चुके नियमित रक्तदाता पत्रकार एवं रांची प्रेस क्लब के सौरभ शुक्ला,

पत्रकार आदिल हसन, फोटोजर्नलिस्ट संदीप नाग, मेहर खालसा के हर्षवर्धन, सामाजिक कार्यकर्ता साज़िद उमर को पुष्प देकर और मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया पीड़ित बच्चों के परिजन चितरपुर, राहे एवं रांची के अन्य जगहों से आए थे।

सिकल सेल एनीमिया पीड़ित मरीज़ बच्चों के अलावा मृतक थैलेसेमिया पीड़ित मरीज़ के पिता बजरंगी सहित सिकल सेल एनीमिया पीड़ित मरीज़ब समरूद्दीन खान एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

थैलेसेमिया एवं सिकल सेल एनीमिया के पीड़ित बच्चों के परिजनों ने लहू बोलेगा के कार्यक्रम सराहा और कहा कि थैलेसेमिया एवं सिकल सेल एनीमिया बच्चों को अधिकतर बिन डोनर के ब्लड नही मिलता!

कई बार डोनर कार्ड होने के बाद भी खून नहीं मिलता! सरकारी ब्लड बैंक में अमानवीय एवं अशोभनीय व्यवहार लगातार किया जाता है!

मौके पर लहू बोलेगा ने स्वास्थ्य मंत्री एवं झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि पीड़ितों के साथ बैठे इनके मामलों को संज्ञान में लें।

लगातार थैलेसेमिया-सिकल सेल एनीमिया पीड़ित मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है अभी रांची में 1240 बच्चें निबंधित है!

झारखंड के हर ज़िलें में 60 से 250 तक पीड़ितों की संख्या है। ऐसे बच्चों के लिए पूरे झारखंड में एक ही डॉक्टर रांची में उपलब्ध है

और एक ही व्यवस्था का केंद्र “डे केयर” रांची में है जिस पर ठोस सजगता के साथ व्यवहारिक क्रियान्वयन एवं नीति की जरूरत है।

रक्तदान के लिए जन जागरुकता को व्यापक स्तर में शुरू करने मांग की गई!
लहू बोलेगा का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इऱफान अंसारी साहब से मिलेगा।
आज के कार्यक्रम में शमशेर आलम,
नदीम खान, वरिष्ठ पत्रकार आदिल हसन, मो फ़हीम, अकरम राशिद, असफ़र खान, साज़िद उमर व मेहर खालसा के हर्षवर्धन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों