21 वी झारखण्ड राज्य सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता सम्पन्न, रांची ओवरआल चैंपियन

RANCHI :आज यहाँ स्थानीय लॉन बॉल्स स्टेडियम मे 21वी झारखण्ड राज्य सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी।
इस प्रतियोगिता मे झारखण्ड के विभिन्न 15 जिलों के तक़रीबन 300 खिलाड़ियों और अधिकारियो ने भाग लिया।
प्रतियोगिता मे 226 पॉइंट के साथ राँची प्रथम, 59 अंक के साथ चतरा द्वितीय और 37 अंक के साथ रामगढ़ तृतीय स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राँची यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुकुंद मेहता थे।
इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्धगार व्यक्त करते हुए आगामी नेशनल चैंपियनशिप मे खिलाड़ियों की सफलता की कामना की।
इनके साथ साथ आचार्यकुलम के स्वामी दिव्यदेव ने भी खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी प्रदान किया।
प्रतियोगिता के दौरान मिथिलेश साहू, डॉ अंशु साहू, डॉ कविता सिंह, अजित कुमार,शैलेन्द्र कुमार, उदय साहू, चंचल भट्टाचार्य, मनोज कुमार सिंह,शैलेन्द्र दुबे,
रत्नेश कुमार, दीपक गोप, रज़ि अहमद, शिवेंद्र दुबे, वाहिद अली, गोकुलनंद मिश्रा सहित विभिन्न जिलों के सचिव और कोच मैनेजर उपस्थित थे।
इनका मिला तकनीकी सहयोग: दीपक गोप, रत्नेश कुमार, रज़ि अहमद,एस वाहिद अली, कार्तिक राम, मनोज कर्मकार, अमर कुमार, मृतुन्जय राय, सुशील कच्छप, विमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, सुशील कच्छप, प्रिया गाड़ी, लक्ष्मी कुमारी, चंदन कुमार निशांत तिर्की.
हुआ लाइव प्रसारण :इस पुरे प्रतियोगिता कर लाइव प्रसारण यू ट्यूब के माध्यमसे किया गया जिसमें तकनीकी सहयोग सागर कुमार के द्वारा किया गया
आज हुए इस सीनियर राज्य वुशु प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत रहें :-
स्वर्ण पदक विजेता बालक
आशीष कुमार गंझु, महेश सांडी, अर्जुन उरांव, रणवीर ठाकुर, अजित कंडू, शिवम गंझु, मो शेर अली, आशीष उरांव, श्रवण कुमार, बिपुल कुमार, रोहित कुमार गंझु, बासुदेव, जयंत उरांव,
बालिका
एंजेल तिर्की, चूमकी मुर्मू प्रतिमा कुमारी, जिज्ञासा कुजूर, सीखा तिर्की, राखी कच्छप, लक्ष्मी टोप्पो, सोनका कुमारी,ख़ुशी कुमारी, अजीम लोमगा, सरस्वती हेमब्रोम, शोभा, आरोशी तिग्गा, रितिका कुमारी, मान्या गुप्ता
ताऊ लु बालक
प्रथम स्थान :
कुमार हर्ष(चतरा )तुषार कुमार ( राँची ) नरेंद्र कश्यप(चतरा ) रोघनश्याम उरांव(चतरा )निशाल मिंज(राँची )
बालिका
प्रथम स्थान :
सौम्या कुमारी(राँची)आहना सिंह( राँची ) वंदना कुमारी(चतरा ) सोमना पुरोहित(राँची )अनहिता(राँची )
आदितरा (राँची)जानवी कुमारी (राँची)विद्या चौहान (चतरा)प्राची कुमारी (चतरा)