डीपीएस स्कूल सोसाइटी की 75वीं वर्षगांठ

RANCHI : डीपीएस स्कूल सोसाइटी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित सामारोह ऐतिहासिक व यादगार पलों का गवाह बना।
नृत्य संगीत व अभिनय के संगम में डूबे बाल कलाकारों ने कला का बेमिशाल कौशल जागृत किया। डीपीएस स्कूल मथुरा रोड नई दिल्ली सह पूर्व डीपीएस रांची के प्रचार्य डां. राम सिंह ने विद्यालय और विद्यार्थियों की शैक्षणिक व सह पाठ्यक्रम की उपलिब्धयों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने डीपीएस रांची को गुरुग्राम स्थित प्रसिद्ध संगठन कैरियर 360 द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021 – 2022 के लिए इंडिया बेस्ट स्कूल अवार्ड, एएएए + ग्रेड अवार्ड समेत कई शैक्षणिक उपलब्धि दिलाने में अपना
अहम योगदान दिया।
शिक्षा विकास की कुंजी: डॉ राम सिंह
वर्तमान समय में शिक्षा के स्वरूप में बदलाव आया है। प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर में बने रहने के लिए विद्यार्थियों को अपडेट रहने की आवश्यकता है।
शिक्षा विकास की कुंजी है।
कुशल नेतृत्व और उचित मार्गदर्शन से परिपूर्ण इस विद्यालय में क्वालिटी एडूकेशन प्रदान किया जाता रहा है।
नैनिहालों में पढ़ने की ललक और गुणवतायुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूदा समय की तमाम चुनौतियों और संभावनाओं को तलाश कर शिक्षा के बेहतर स्वरूप को स्थापित करने में जुटे हुए है।
यही कारण स्कूल के विद्यार्थी हर प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल हो रहे है।
कला अभिनय का रचा संसार
आयोजित नृत्य व संगीत समारोह में कलाकारों ने गीत-संगीत की स्वर लहरियों की माला से अलौकिक संसार की रचना कर डाली।
संगीतमय कार्यक्रम को बहुरंगी बनाने की उनकी परिकल्पना प्रयोगधर्मी साबित होती रही। विद्यार्थियों के लय-ताल और थिरकते कदमो ने नौरस प्रस्तुत करते हुए सुरों का दर्शन कराया।