केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया राँची एयरपोर्ट पर मेडिकल सहायता केंद्र का उद्घाटन

RANCHI: भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची में अब यात्रियों को आपात स्थिति में मेडिकल सहायता मिल सकेगी।
बुधवार को Curesta Hospital समूह द्वारा संचालित किए जाने वाले इस मेडिकल सहायता केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया।
रांची एयरपोर्ट par सुबह से लेकर देर रात तक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की टीम मौजूद रहेगी।
किसी भी यात्री को आपात स्थिति में चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ने पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
रांची एयरपोर्ट पर इस सुविधा का आरंभ होना, यहां प्रतिदिन आवाजाही करने वाले हजारों यात्रियों के लिए अच्छी पहल है।
इस अवसर पर एयरपोर्ट के निदेशक आर०आर० मौर्या, मनोज सिंह, डॉ० संजय कुमार, डॉ० मेजर रमेश दास, डॉ० सुचिता, डॉ० अनुज सहित सभी मेडिकल स्टाफ और एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद रहे।