सदभावना मंच ने किया चैती दुर्गा पूजा जुलूस का भव्य स्वागत

0

जुलूस में शामिल लोगों को पगड़ी बांधकर एवं माला पहनाकर किया सम्मानित

RANCHI:  सदभावना मंच के तत्वावधान में सदभावना मंच के संयोजक मोईज अख्तर भोलू के नेतृत्व में थड़पखना रांची में चैती दुर्गा पूजा जुलूस का भव्य स्वागत किया गया।

सदभावना मंच शिविर के माध्यम से चैती दुर्गा पूजा के जुलूस में शामिल लोगों को पगड़ी बांधकर एवं माला पहनाकर भव्य रूप से सम्मानित किया गया।

साथ ही साध जुलूस में शामिल तमाम लोगों का फल , शर्बत, कोल ड्रिंक्स, ठंढा पानी से स्वागत करते हुए एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया गया।

उक्त अवसर पर मंच के संयोजक मोईज अख्तर भोलू ने अपने पिता स्वर्गीय शमीम अख्तर (सुदीन भाई) को याद करते हुए कहा क कई दशक पूर्व उनके पिता ने जो सदभावना का बीज लगाकर भाईचारे का जो पैगाम दिया है।

उसे वे आगे बढ़ाते हुए आपसी सौहार्द की कड़ को और भी मजबूत करने का काम कर रहे हैं।

चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शंकर दूबे , श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, मंत्री दीपक ओझा, महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह यादव एवं सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम

सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने सदभावना मंच की सराहना करते हुए कहा कि भोलू भाई अपने पिता के बताए मार्ग दर्शन से सदभावना की कड़ी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।

जो काफी सराहनीय है। आज हर माता पिता को चाहिए कि अपने बच्चोंं को अच्छी शिक्षा एवं अच्छा संस्कार दें।

ताकि उनकी अच्छी सोच से अच्छा समाज विकसित किया जा सके।

सम्मानित किए जातजाने वालों में मुख्य रूप से रवि कुमार पिंकू, दीपक ओझा, जयसिंह यादव,शंकर दूबे,

राजीव रंजन मिश्रा, मो. इसलाम, अकीलुर्रहमान, साहेब अली, हाजी माशूक,रानी भाई,सागर वर्मा, गोपाल पारीक, राजकुमार गुप्ता,

राजा सेन गुप्ता,सजा इदरीसी, सागर कुमार,राजकिशोर भाई, संजय मिनोचा,रवींद्र वर्मा,ललित ओझा,

परवेज सदर, मो.शफीक,मजहर सिद्दीकी, टिंकू खन, पिंकू, फिरोज आलम, परवेज आलम,

शीश चंद्रा,डब्लू भाई, सोनू, चीकू, डब्लू, फैयाज़,आनंद कुमार, आफताब आलम,जगदीश जयसवाल,नन्हू भाई,

संजय पोद्दार,प्रदीप कुमार,एनामुल भाई,सरफराज आलम, आजम अहमद सहित सैकड़ों लोगों के नाम शामिल हैं।उक्त अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अनेक गणमान्य लोग सम्मानित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *