IPL: मैच भी हारे…जुर्माना भी भरे…पांड्या पर 24 लाख का फाइन, मुंबई के इन प्‍लेयरर्स को सजा

0

नई दिल्‍ली । मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दूसरी बार टीम की ओवरगति धीमी रहने के कारण 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है।

इंपैक्ट खिलाड़ी समेत बाकी खिलाड़ियों पर छह छह लाख रूपये या मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया। मुंबई को लखनऊ ने चार विकेट से हराया।

आईपीएल ने एक बयान में कहा, “मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के 48वें मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना लगाया गया है।”

इसमें कहा गया, “यह इस सत्र में धीमी ओवर गति संबंधित टीम का दूसरा अपराध था तो पंड्या पर 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है । बाकी सदस्यों पर छह छह लाख रूपये या मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *