मृत्यु उपरांत नेत्रदान से हम किसी के अंधकार जीवन में रोशनी ला सकते हैं: सी पी राधाकृष्णन

0
38 वाँ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत
रन फॉर विज़न – 2023 का बैलुन उड़ा कर मुख्य अतिथि ने किया शुभारंभ
मृत्युपरांत नेत्रदान करने वाले 12 परिवारों को राज्यपाल ने किया सम्मानित
RANCHI: 38 में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा में
ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन” का भव्य आयोजन आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब एवं कश्यप मेमोरियल आई बैंक के संयुक्त तत्वाधान में बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव, रांची में किया गया।
 राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन, झारखंड, स्वास्थ्य मंत्री . बन्ना गुप्ता और रांची के सांसद . संजय सेठ डॉ बी पी कश्यप, डॉ भारती कश्यप ने रंग बिरंगे बैलूनों को आसमान में उड़ाते हुए रन फार विजन का शुभारंभ किया।
इस दौड़ में उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल एवं स्पोर्ट्स अकादमी के सैकड़ो छात्रों एवं शहर के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
इस बार का रन फॉर विज़न का आयोजन विशेष रहा क्योंकि इस बार के रन का का थीम ब्लाइंड फोल्ड था।
 युवा एवं बच्चें आंखों पर पट्टी बांधकर जोड़े में सैकड़ों की संख्या में दौड़े। ब्लाइंड फोल्ड रन फॉर विजन का आयोजन समाज में बहुत ही संवेदनात्मक तरीके से नेत्रदान का संदेश देता है और इस से परस्पर सहयोग की भावना भी विकसित होती है।
 इस आयोजन का मुख्य उदेश्य है लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करना था।
रन फॉर विजन और पेंटिंग कंपटीशन के विजेताओं को स्वास्थ्य मंत्री एवं सांसद संजय सेठ द्वारा सम्मानित किया गया।
 नेत्रदान जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए आई.एम.ए झारखंड, आई.एम.ए रांची, एफ.जे.सी.सी.आई, उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल एवं झारखंड स्पोर्ट्स विभाग के पदाधिकारीयों को सम्मानित किया गया।
डॉ. भारती कश्यप, मेडिकल डायरेक्टर, कश्यप मेमोरियल आई बैंक ने कहा पिछले 21 वर्षों से हर वर्ष हम बड़े पैमाने पर नेतदान जागरूकता अभियान रन फॉर विज़न का आयोजन कर रहे हैं ब्लाइंड फोल्डेड मैराथन का आयोजन भी 2018 से कर रहे हैं। तत्कालीन गवर्नर द्रौपदी मुर्मू जी ने भी लगातार 5 वर्षों तक इस कार्यक्रम में न केवल भाग लिया बल्कि नेत्रदान का शपथ पत्र भरके झारखंड में नेतदान को काफी बढ़ावा दिया।
 अब तक 806 नेत्र प्रत्यारोपण किए हैं और वर्ष 2022 से अब तक कश्यप मेमोरियल आई बैंक द्वारा झारखंड में 159 नेत्र प्रत्यारोपण किए गए जबकि झारखण्ड का लक्ष्य 2022-2023 में 150 था।
 हमारे पास कॉर्निया जनित दृष्टिहीनों की लंबी सूची है और स्थानीय नेत्रदान की कमी है।
 इसलिए आई बैंकों में नेटवर्किंग की जरूरत है ताकि स्थानीय नेत्रदान को बढ़ावा मिल सके और मरीजों को भी सहूलियत होगी और हमारे राज्य की स्थिति नेत्र प्रत्यारोपण के क्षेत्र में अच्छी दिखेगी।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने कहा कि जीते जी तो हम लोगों को सबकी मदद करनी चाहिए।
मगर मृत्यु उपरांत नेत्रदान से हम मरने के बाद भी किसी के अंधकार में जीवन में रोशनी ला करके उनकी मदद कर सकते हैं।
उन्होंने कश्यप मेमोरियल और आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब द्वारा किए जा रहे नेत्र प्रत्यारोपण और नेत्रदान अभियान की प्रशंसा की।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारे राज्य में कश्यप मेमोरियल आई बैंक द्वारा 2022-23 के सुनिश्चित लक्ष्य 150 से भी ज्यादा 159 नेत्र प्रत्यारोपण किए गए हैं।
लेकिन कॉर्निया डिसटीब्यूशन सिस्टम से बाहर से कॉर्निया मंगाने की वजह से हमारे राज्य की गिनती में वह नहीं दिखते हैं केवल स्थानीय नेत्रदान हमारे राज्य की गिनती में दिखते हैं।
 इसलिए नेत्र बैंकों में समन्वय स्थापित करना जरूरी है ताकि स्थानीय नेत्रदान उन आई बैंकों को मिले जो बाहर से कॉर्निया मंगाते हैं इससे राज्य में नेत्रदान की स्थिति राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी दिखेगी।
स्वास्थ्य सचिव अरुण सिंह ने कहा कि सरकार के आई बैंक लक्ष्य के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं
देर रात के आई डोनेशन कॉल मे सजगता नहीं दिखा पाते हैं
वहीं गैर सरकारी आई बैंक ने 2022 _23 मे लक्ष्य 150 से भी ज्यादा 159 कार्निया प्रत्यारोपण किया है
राज्य में स्टेट ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन आर्गेनाइजेशन की कार्य क्षमता को बढ़ाना होगा
 सांसद संजय सेठ ने कहा कि हमें पूरे शरीर का दान करना चाहिए, अभी कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद के एक वरिष्ठ सदस्य का निधन हुआ और उन्होंने अपना पूरा शरीर दान कर दिया। शरीर दान एक अच्छी परम्परा है।
ब्लाइंड फोल्ड रन क्या है?
इस दौड़ में भाग लेने बाले प्रतिभागी जोडे में एक साथ दौड़ते है। जिसमे से एक प्रतिभागी के आँखों में ब्लाइंड फोल्ड यानि काली पटी लगा होता है।
उसको बिना पट्टी वाला बच्चा एक समान गति से ट्रेक पर सही दिशा में दौड़ने में मदद करता है। इससे आपसी सहयोग की प्रवृत्ति समाज में विकसित होती है।
राज्य में सबसे ज्यादा नेत्र प्रत्यारोपण करने वाली नेत्र प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ निधि गडकर कश्यप को सांसद, संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव ने सम्मानित किया।
समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ विभूति कश्यप ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *