झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की

0
धनबाद में बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने को कहा, पत्र भी सौंपा

RANCHI: नेपाल हाउस सचिवालय में सचेतक सत्तारूढ़ दल (कांग्रेस) सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से बुधवार को मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने अपर मुख्य सचिव से धनबाद में बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा। इससे संबंधित पत्र भी सौंपा।
कहा कि शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद के पीजी ब्लॉक के पास 167 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बन कर तैयार है।
इसके जरिये मरीजों को लाभ मिले, इसके लिए स्वास्थ्य सेवा बहाल हो। इसके साथ ही पूर्णिमा नीरज सिंह ने कई अन्य प्रस्ताव भी रखे।
1.एसएनएनएमएमसीएचसी , धनबाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में समिति गठित करें।
इससे अस्पताल में चल रही गतिविधियों का मूल्यांकन तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने में सहूलियत होगी।
2. सदर अस्पताल धनबाद में रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रत्येक माह सुनिश्चित हो.
3. थैलेसीमिया, हिमोफिलिया, सहित अन्य रोगों की दवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
4. धनबाद में डेंगू तथा मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में संदिग्ध मरीजों की पहचान कर इसके संक्रमण से बचाव के लिए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में बेड की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता हो।
ब्लड बैंकों को डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए
झरिया विधायक ने दिशा-निर्देश निर्गत करने का आग्रह किया।
अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने उक्त प्रस्ताव पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *