स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी
शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई कर्मी तथा पुलिसिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, JAC, CBSE, ICSE के 12वीं के जिला टॉपर को किया गया सम्मानित
परेड में एनसीसी बालक प्रथम, जिला पुलिस बल (पुरूष) द्वितीय तथा जिला पुलिस बल की महिला टुकड़ी को मिला तृतीय पुरस्कार, अन्य 5 प्लाटूनों को भी दिया गया सांत्वना पुरस्कार
RANCHI: 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान बिष्टुपुर में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण सह आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता ने परेड का निरीक्षण के उपरांत झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा,
अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गगरई, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
तथा बड़ी संख्या में जिलेवासी स्वतंत्रता दिवस के इस भव्य समारोह का गवाह बने ।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने समस्त राज्यवासी एवं जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां भारती के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को शत शत नमन करते हैं।
देश के आजादी की लड़ाई में ना जाने हमारे कितने सूफी, संतों, महापुरुषों, देशभक्तों ने मां भारती के चरणों में अपने प्राणों की आहुति दिया है।
आजादी हमारे वीरों के बलिदान से, उनके त्याग से मिली है । सभी वीर योद्धाओं को शत शत प्रणाम करता हूं।
आजादी की लड़ाई में झारखंड के वीर बलिदानियों भगवान बिरसा मुंडा, शहीद तिलका मांझी तथा वीरांगनाओं के नेतृत्व में सैकड़ों आंदोलन हुए जिसमें झारखंड के वीरों ने देश की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। मजबूती और दृढ़ता से राज्य की जनता के हित में कदम उठाये जा रहे हैं।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, युआओं को रोजगार से जोड़ेने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, नई नियोजन नीति, खेल नीति, राज्य के सरकारी सभी सरकारी कर्मचारियों को तत्काल 05 लाख रू. तक का स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ,
पुरानी पेंशन नीति कर्मचारियों के लिए लागू करना या सर्वजन पेंशन योजना का लाभ राज्य सरकार ने जनहित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं ।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल की विषम परस्थितियों में जनसामान्य के लिए दृढ़ता से खड़ा रहना हो या स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना राज्य सरकार ने कई अहम कदम उठाये हैं जिसका परिणाम है कि वर्तमान में उपचार हेतु 5276 नॉन ऑक्सीजन बेड, 11356 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड,
1447 आईसीयू बेड, 1456 वेंटिलेटर बेड, पेडियाट्रिक आईसीयू 510 बेड, पेडियाट्रिक HDU 455 बेड, अन्य पेडियाट्रिक मामले हेतु 1180 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाईकर्मी तथा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल कुल 08 प्लाटूनों में से प्रथम एनसीसी बालक, जिला पुलिस बल (पुरूष) द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला पुलिस बल (महिला) के प्लाटून कमांडर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही अन्य सभी प्लाटून कमांडर को सांत्वना पुरस्कार के रूप में शील्ड प्रदान किया गया।
निम्नांकित स्थानों पर भी झण्डोतोलन किया गया
समाहरणालय एवं उपायुक्त आवास कार्यालय – जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा झंडोतोलन किया गया ।
एसएसपी कार्यालय एवं पुलिस लाइन- वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा झंडोतोलन किया गया।