IMR, MMR, NMR, U5MR के स्वास्थ्य सूचकांक को ससमय लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचकांक के समकक्ष लाना है: अराधना पटनायक

0

सिकल सेल की स्क्रीनिंग में तेजी लाना है
 सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को कार्यरत करना है
RANCHI: श्रीमती आराधना पटनायक, संयुक्त सचिव, (जे एस पालिसी,) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में नेपाल हाउस सभागार के प्रथम तल्ले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
श्रीमती आराधना पटनायक ने कहा कि IMR, MMR, NMR, U5MR के स्वास्थ्य सूचकांक को ससमय लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचकांक के समकक्ष लाना है।

राज्य में सिकल सेल के मरीज बहुत ज्यादा है, लेकिन सिकल सेल स्क्रीनिंग  कम हो रहा है।

POC किट पहुँच जाने पर तेजी से कार्य करने का निदेश दिया गया।

20 लाख तक सिकल सेल मरीजों का स्क्रीनिंग करना है। अभी तक राज्य में 3104 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत है।

शेष बचे आयुष्मान आरोग्य मंदिर को अति शीघ्र कार्यरत करना है साथ ही में हेल्थ व वेलनेस सेंटर का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर करने का निदेश दिया गया।

सी.एच.ओ. का भर्ती कर प्रशिक्षण कार्य यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करना है। टेलीमानस को टेली कंश्लटेशन से जोड़ने का निर्देश दिया गया।
सभी कार्यक्रमों का अलग-अलग पोर्टल है। इस पोर्टल को एक पोर्टल बनाकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यो को पोर्टल पर अपडेट करने का निदेश दिया गया।

ए.एन.एम. और सी.एच.ओ. को निदेश देना है कि वे ऑनलाईन पोर्टल पर डाटा का अपलोड करे।

सभी संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद डाटा का अपलोड करना जरूरी है। ABDM में सभी मानव संसाधन मरीजों या डाॅक्टर, सभी को ऑनलाईन करना है जिससे कही भी रहकर मरीजों का आनलाईन सत्यापित किया जा सके।

आभा आई.डी.कार्ड बनाने के कार्यो में तेजी लाने का निदेश दिया जिससे मरीज का स्वास्थ्य लाभ बेहतर रूप से दिया जा सके।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में होने वाले 12 तरह के जाँच के लिए अलग-अलग आई.ई.सी. बनाने का निर्देश दिया गया।
क्वालिटी कोषांग को निदेशित किया गया कि 2026 तक सारे स्वास्थ्य केन्द्र को एनक्वास सत्यापित किया जाय।

सी.एच.ओ., ए.एन.एम. को कार्यभार बहुत है उसके कार्यो को आसान करने का कार्य किया जाय।
मानव संसाधन तथा भू-संरचना के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

निविदा की प्रक्रिया के कार्यो को तीव्र गति से करना है जिससे मरीजों को किसी तरह का असुविधा नही हो।

भ्रमण के दौरान श्रीमती आराधना पटनायक ने खूंटी जिला के कालामाटी तथा सपारूम आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर का भ्रमण किया।

उन्होने आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर में सभी आवश्यक दवाएँ रखने के निर्देश भी दी। मरीजों की आनलाईन प्रविष्ट पोर्टलों को अपडेट करने का निदेश दी।

स्वास्थ्य, योग और स्वस्थ आहार पर ध्यान देने को कही। उन्होने स्वास्थ्य सेवाओं के सभी 12 पैकेज आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर में सुनिश्चित करने को कही।
इस अवसर पर  आलोक त्रिवेदी, अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड, डा0 वीरेन्द्र प्रसाद सिंह, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएँ,  मनोज कुमार, निदेशक वित्त, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड,

लक्ष्मी नारायण किशोर, प्रशासी पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के साथ निदेशक, उपनिदेशक तथा सभी कोषांग/कार्यक्रम के कोषांग प्रभारी, परामर्शी/समन्वयक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *