आदि शक्ति श्री जीण माता की धूम धाम से निकली शोभा यात्रा

0

जीण धाम से पधारे आनंद पाराशर एवं कोलकत्ता से आए पारस बरडिया जी ने अपनों भजनों से गंगा की लहर बरसा दी

RANCHI: आदि शक्ति श्री जीण माता प्रचार समिति के तत्वावधान में शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ दो दिवसीय 14वा वार्षिकोत्सव शुरू हो गया।

राजस्थान के लोक कलाकारों ने अद्भुत छटा बिखेरी। शनिवार को दोपहर बाद अपर बाजार के लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई।

यहां से वंशीधर अडुकिया लेन, बड़ा लाल स्ट्रीट, रांची एक्सप्रेस गली, साबू रिक्शा चौक, जैन मंदिर, सरस्वती मार्केट,

शहीद चौक, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, दिल्ला ब्रदर, चुरूवाला रोड, कार्ट सराय रोड, शनि मंदिर,

हरमू रोड होते हुए वार्षिकोत्सव स्थल मारवाड़ी भवन पहुंची।शोभायात्रा में 501 महिलाएं, पुरुष युवतिया जीण निशान लिए चल रहे थे।

जीण धाम से पधारे आनंद पाराशर एवं कोलकत्ता से आए पारस बरडिया जी ने अपनों भजनों से गंगा की लहर बरसा दी

शोभयात्रा में चले रहे जीण निशानों का अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, जिला मारवाड़ी सम्मेलन, भारतीय युवक संघ, जैन सभा, गौशाला सेवा संस्थान द्वारा पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा का नेतृत्व सहयोगी संस्था मारवाड़ी युवा मंच राची शाखा ने किया।

आदि शक्ति श्री जीण माता प्रचार समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सात जनवरी को प्रात: 10 बजे आदि शक्ति श्री जीण माता का महाभिषेक होगा। 11 बजे जीण ज्योत का प्रज्जवलन किया जाएगा।

दोपहर एक बजे 701 जीण निशानों के द्वारा आदि शक्ति का मंगल पाठ किया जाएगा।

दो बजे जीण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। तीन बजे जीण माता को 181 फीट का चुनरी ओढ़ाकर चुनरी महोत्सव मनाया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल,उपाध्यक्ष श विजय पालरिवाल,सचिव नारायण विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष बजरंग सोमानी,सह सचिव प्रदीप शर्मा, संदीप शर्मा,

राजू मित्तल, आनंद अग्रवाल, अमित चौधरी, विकास गोयल, विनोद अग्रवाल , संदीप विजयवर्गीय, दीपक पोद्दार,

मनोज चौधरी, संदीप अग्रवाल CA , श्रीमती सुनीता मित्तल, श्रीमती कविता सोमानी आदि सदस्य सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *