विश्व किडनी दिवस पर सदर अस्पताल में जागरूकता रैली एवं CME का आयोजन

0

RANCHI:  हर साल मार्च महिने के दुसरे गुरूवार को हम World Kidney Day यानी विश्व किडनी दिवस मनाते है।

विश्व किडनी दिवस मनाने का मुख्य उद्धेश्य किडनी रोगों के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है।

इस साल विश्व किडनी दिवस का Theme है ADVANCING EQUITABLE ACCESS TO CARE AND OPTIMAL MEDICATION PRACTICE.

विश्व भर में किडनी रोगीयों कि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

अनुमान है कि विश्व भर के 10 से 12 प्रतिशत लोंगो में किडनी की समस्या किसी ना किसी रूप में उपस्थित है।

सिर्फ किडनी रोगों की वजह से हर साल लगभग 12 करोड़ लोगो की मृत्यु दुनिया भर में होती है।

इसलिए यह बहुत जरूरी है कि किडनी रोगों की पहचान आरंभिक अवस्था में ही कर ली जाए ताकि इसका समुचित इलाज सही समय पे कर लिया जाए।

दुर्भाग्य से किडनी रोगों में प्रांरभिक अवस्था में बिमारी के कोई लक्षण मौजुद नहीं होते हैं और बिमारी का पता चलते-चलते बहुत देर हो जाती है।

इसलिए ऐसे लोग जिनमें किडनी कि बिमारी होने के संभावना होती है, यानि कि वैसे मरीज जिन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, किडनी में पथरी, पुराने जोड़ों का दर्द, मोटापा, हृदय या लिवर कि बिमारियाँ है, वे नियमित रूप से किडनी रोग के लिए स्क्रिनिंग टेस्ट करवाएं।

इसके अलावा ऐसे लोग जिनके परिवार में किडनी रोगों कि समस्या है या ऐसे लोग जिन्हे पैर या बदन में सुजन है या पेशाब में झाग बनता है या पेशाब से संबंधित कोई समस्या है, भुख कम लगती है या वजन कम हो रहा है।

जो लम्बें समय से दर्द कि दवाईयाँ ले रहे हैं।

उनके किडनी रोगों कि जाँच जरूर करानी चाहिए।

सही समय पर सही इलाज करा कर किडनी कि समस्या को रोका जा सकता है और कई मामले किडनी कि समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

एडंवास स्टेज किडनी मरीजों में रेनल रिप्लेसमेंट या हीमो डायलिसिस कि जरूरत होती है। जो ऐसे मरीजों में सप्ताह में 2 या 3 बार नियमित रूप से कराना होता है।

हमारे सदर अस्पताल, राँची में नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट कि शुरूआत 3 महीने पहले हो गई है।

और यहाँ किडनी रोगियों का समुचित इलाज डा. नवीन बर्णवाल के देख-रेख में हो रहा है।

यहाँ 24 घंटे किडनी रोगियों का ईलाज होता है और आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत

गरीब लोगों के मुफ्त इलाज की सुविधा भी है।

विश्व किडनी दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में जागरूकता रैली एवं CME का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *