इंटर झारखंड आर्टस टॉपर जीनत परवीन, साइंस टॉपर स्नेहा ,कमर्स टॉपर प्रतिभा शाह

0

झारखंड ने पहली बार जैक में इंटर के तीनों संकाय का एक साथ रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया: अनिल कुमार महतो

RANCHI: झारखंड अधिविध परिषद के सभागार में कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं व्यवसायिक परीक्षा 2024 परीक्षा पर परीक्षाफल प्रकाशन समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार , उमाशंकर सिंह विशिष्ट अतिथि निर्देशक ,माध्यमिक शिक्षा झारखंड उत्कर्ष गुप्ता, जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो, जैक उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह सचिव एसडी तिग्गा ,सत्यभामा कुमार ,अरुण कुमार समेत जैक परिषद की सभी सदस्य स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक, बच्चे अभिभावक गण मौजूद थे।


जानकारी हो की 6 फरवरी से 26 फरवरी तक इंटर की परीक्षा झारखंड के 740 परीक्षा केदो में हुई।

जिसमें 3,44,842 छात्रों ने भाग लिया,जिसमें आर्ट्स में 224502 छात्रों , साइंस , 94433 छात्रों ने और 25907 कॉमर्स छात्रों ने परीक्षा में बैठे।

साइंस:कुल छात्र- 94433
पास:-68203
72.70% फर्स्ट
कॉमर्स
कुल छात्र 25907
23235 पास
90.60%
61% फर्स्ट डिवीजन
आर्ट्स
कुल छात्र 2 लाख 24 हजार 502
पास: 2 लाख 6 हजार 685
93.7%
40.78 फर्स्ट
पूरे झारखंड में कोडरमा जिला साइंस में सबसे आगे 91.0 840 प्रतिशत सबसे खराब खूंटी 47.490 प्रतिशत रहा।

इंटर इंटर आर्ट्स में सबसे शानदार रिजल्ट सिमडेगा जिला 98.83% और सबसे खराब पलामू 61% रहा।

इंटर कॉमर्स में सबसे अव्वल जिला लातेहार 98.38% और सबसे खराब साहिबगंज 78.34% रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *