2 मई को सांसद संजय सेठ करेंगे नामांकन
सभी छह विधानसभाओं से लगभग 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे
मोराबादी मैदान में होगी जनसभा
RANCHI: सांसद संजय सेठ 2 मई को अपना नामांकन करेंगे इस नामांकन कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आजसू के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश महतो जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो सभी सांसद ,विधायक, एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
नामांकन के पूर्व एक जनसभा 10:30 बजे से आयोजित की गई है जिसमें 6 विधानसभा के लगभग 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।
मोराबादी मैदान से दिन 12:00 बजे गाजे बाजे के साथ उपायुक्त कार्यालय की ओर नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे।
400 पार के नारों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बने एवं देश को विकास की और ले जाने के लिए यह नॉमिनेशंस एक ऐतिहासिक होगा।
सांसद सेठ ने रांची के सभी लोगों से इस ऐतिहासिक नामांकन में शामिल होने की अपील की है।