झारखण्ड उच्च न्यायालय में मना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 

0

उच्च न्यायालय में कार्यरत करीब 35 सफाई महिला कर्मचारियों को पुरुष्कृत कर किया गया सम्मानित

RANCHI: अधिवक्ता परिषद झारखण्ड उच्च न्यायालय इकाई द्वारा उच्च न्यायालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमे वरीय अधिवक्ता श्रीमती एम एम पाल, श्रीमती इंद्राणी सेन चौधरी, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती ऋतु कुमार, अधिवक्ता परिषद की सचिव श्रीमती नीता कृष्णा, श्रीमती बक्शी विभा, श्रीमती नीतू सिन्हा ने मंचासिन होकर अपने अपने विचार महिलाओं के उत्थान एवं उनके द्वारा किये जा रहे विश्व स्तरीय कार्यों की व्याख्या की।

साथ ही साथ उन्होंने महिलाओं की परिवार में अहम भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

एवम यह बताया कि महिलाएं इस समाज की अग्रणी भूमिका में हमेशा तत्पर रही है और उनकी भागीदारी के बिना कोई भी कार्य असंभव है।

इस अवसर पर उच्च न्यायालय में कार्यरत करीब 35 सफाई महिला कर्मचारियों को पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया।

पुरुस्कार वितरण मंचासीन महिला अधिवक्ताओं एवम श्रीमती इंदु परासर, श्रीमती लीना मुखर्जी, श्रीमती साधना कुमार, श्रीमती निक्की सिन्हा, विपुल दिव्या एवम अन्य के द्वारा किया गया।

समारोह में विषय प्रवेश कर अधिवक्ता परिषद के बारे में विशेष जानकारी श्रीमती नीता कृष्णा एवम एकल गीत श्रीमती इंदु परासर के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार के द्वारा महिलाओं के उत्साह वर्धन हेतु गीत भी प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं सहित बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा, परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  प्रशांत विद्यार्थी, उच्च न्यायालय महासचिव प्रभात कुमार सिन्हा,

ट्रेजरर  पवन पाठक, जितेंद्र त्रिपाठी, रामित सत्येंद्र,

रोमित कुमार के अलावा बड़ी संख्या में महिला अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *