रिम्स निदेशक ने किडनी के साथ अन्य अंगों और उतकों का प्रत्यारोपण की शुरुआत करने के संबंध में विभागाध्यक्षों के साथ किया विचार- विमर्श

0

रिम्स में अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण की विषय पर निदेशक प्रो (डॉ) राजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (SOTTO) की बैठक

RANCHI: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची में बुधवार को रिम्स में अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण की विषय पर निदेशक प्रो (डॉ) राजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (SOTTO) की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का उद्देश्य रिम्स में किडनी के साथ अन्य अंगों और उतकों का प्रत्यारोपण की शुरुआत करने के संबंध में विचार-मंथन करना था।

SOTTO के नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने प्रत्यारोपण शुरू करने से पहले की आवश्यक प्रक्रिया के विषय में सभी विभागों को अवगत कराया।

इसके अलावा बैठक में ब्रेन स्टेम मृत्यु की घोषणा के संबंध में भी चर्चा हुई।

गौरतलब है की रिम्स को कुछ समय पूर्व मस्तिष्क स्तंभ मृत्यु की घोषणा के संदर्भ में सरकार से अनुमति मिली है।

बैठक में न्यूरोसर्जरी विभाग से प्रो सी बी सहाय, क्रिटिकल केयर से प्रो प्रदीप भट्टाचार्य, CTVS से डॉ विनीत महाजन, निश्चेतना से प्रो लाधू लकड़ा,

पल्मोनरी मेडिसिन के डॉ ब्रजेश मिश्र, नेत्र विभाग से डॉ सुनील कुमार, प्लास्टिक सर्जरी से डॉ विक्रांत और नेफ्रोलॉजी से डॉ प्रज्ञा पंत मौजूद थी।

साथ ही SOTTO की IEC (consultant) साल्विया शार्ली एवं ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर डॉ स्वाति भगत भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *