प्रवीण उपाध्याय को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला पुरस्कार
RANCHI: एलआईसी रांची ब्रांच 1 के अभिकर्ता प्रवीण कुमार उपाध्याय को उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर सोमवार को एसबीएम कार्यालय में पुरस्कार से नवाजा गया।
आखिरकार मेहनत का फल मिला।आत्मविश्वास से उनकी प्रतिभा का सतरंगी रंग निखरा।
कहते हैं सच्ची लगन, निष्ठा और आत्मविश्वास हो तो सफलता अधिक दूर नहीं। आज एसबीएम पी. दास का मानना है कि
एलआईसी की पॉलिसियों को जन-जन तक पहुंचना मेरा लक्ष्य है।
इस दौरान डीओ विकास दास शामिल रहे।