भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति को देखते हुए रिम्स ने गठन की Multi Disciplinary Team

रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार की अध्यक्षता में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति को देखते हुए किसी भी आकस्मिकता से निपटने की तैयारी हेतु एक अतिआवश्क बैठक संपन्न
RANCHI: रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार की अध्यक्षता में आज भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति को देखते हुए किसी भी आकस्मिकता से निपटने की तैयारी हेतु एक अतिआवश्क बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए हैं:
1. बेड की उपलब्धता के लिए न्यू ट्रॉमा सेन्टर, पेइंग वार्ड एवं कॉटेज में 50 बेड फिलहाल चिन्हित किया गया है, आवश्यक्तानुसार इसे बढ़ाया जायेगा। सभी 50 बेड में मॉनिटर एवं ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
2. एक Multi Disciplinary Team का गठन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें निम्नांकित विभागों से चिकित्सक एवं रेजीडेंट उपलब्ध रहेंगे –
a. न्यूरो सर्जरी- 02
b. सर्जरी से – 02
c. अस्थि रोग विभाग – 02
d. औषधि विभाग – 02
e. प्लासस्टिक सजरी से – 01
f. नेत्र रोग विभाग – 02
g. कान नाक एवं गला विभाग- 02
h. निश्चेतना विभाग – 02 चिकित्सक एवं 04 रेजीडेंट
i. डेन्टल से Maxillofacial surgeon- 02
j. GDMO – 06
इसके अतिरिक्त यह टीम आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय तथा प्रशासनिक कार्यों के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।
3. उपरोक्त के अतिरिक्त आकस्मिकता से निपटने के लिए 50 स्टाफ नर्स, 50 पारामेडिकल स्टाफ, 15 व्हील चेयर एवं 16 ट्रॉली रिजर्व रखे जायेंगे।
4. सभी भंडारों में औषधि, सर्जिकल सामानों एवं अन्य सामानों की 24X7 उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
5. यह Multi disciplinary Team दिन/प्रतिदिन बैठक कर अद्यतन प्रतिवेदन से निदेशक को अवगत करायेगें।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, अपर चिकित्सा अधीक्षक, उपाधीक्षक- 1, उपाधीक्षक- 2, ट्रॉमा सेन्टर प्रभारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रोक्योरमेंट पदाधिकारी उपस्थित थे।