डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची ने बीआईटी मेसरा में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का गौरव

RANCHI: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर बीआईटी मेसरा,राँची में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा और नवाचार की श्रेष्ठता को सिद्ध किया है।
9 मई, 2025 को विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्य बिपिन राय ने विजयी छात्रों को प्रशस्ति-पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में राजधानी के 15 प्रतिष्ठित सीबीएसई से संबंधित विद्यालयों के लगभग 100 विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए गए थे,जिसमें डीएवी हेहल,राँची द्वारा प्रस्तुत 10 उत्कृष्ट मॉडलों को सम्मिलित रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
विशेष उल्लेखनीय है कि विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र उत्कर्ष सहाय,अनमोल सिंह एवं मोहित कुमार जैन द्वारा तैयार *”स्पेक्ट्रोमीटर मॉडल”* को विशेष सराहना प्राप्त हुई तथा इसी मॉडल ने निर्णायक मंडली से द्वितीय स्थान अर्जित किया।
श्री राय ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, “हमारे छात्रों ने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी सृजनात्मकता और दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि समस्त विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।
हम इन होनहार विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं।”
विद्यालय परिवार इस उपलब्धि को एक प्रेरणास्रोत मानते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अजन्ता कुमारी एवं सरस्वती राय नवाचार को बढ़ावा देने हेतु सतत प्रयत्नशील रहती हैं,जिससे विद्यालय के बच्चे लाभान्वित होते हैं।