रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार ने ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी का किया निरीक्षण

RANCHI: रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार ने आज ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी का निरीक्षण किया।
निदेशक ने ट्रामा सेंटर के इंचार्ज प्रो (डॉ) प्रदीप भट्टाचार्य को लगभग 20 स्थिर मरीजों को संबंधित विभाग में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
ताकि इमरजेंसी से भीड़ को कम करते हुए यहां नए मरीजों को बिना विलंब के भर्ती किया जा सके।
उन्होंने दुर्गा मंदिर पास स्थिति पुराने गेट न. 1 का भी निरीक्षण किया एवं कॉन्ट्रैक्टर को इसे प्राथमिकता के आधार पर ध्वस्त करने का निर्देश दिया।
गेट हो कि इस से पूर्व भी कॉन्ट्रैक्टर को इस गेट को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे जिसका अनुपालन नहीं किया गया है।
साथ ही डॉ राज कुमार ने MRI मशीन लगाने हेतु Letter of Credit भी निर्गत किया है ताकि जल्द ही मशीन को रिम्स में स्थापित किया जा सके।