रिम्स चिकित्सकों की पदोन्नति की सूची रिम्स की वेबसाइट पर जारी, 87 चिकित्सको को मिली पदोन्नति

0
Screenshot_20250424_221427_Chrome

40 चिकित्सको को सहायक प्राध्यापक सै सह प्राध्यापक 

28 चिकित्सको को सह प्राध्यापक से अपर प्राध्यापक 

एवम 13 चिकित्सको को अपर प्राध्यापक से प्राध्यापक पद मिली प्रोन्नति

RANCHI: रिम्स चिकित्सकों की पदोन्नति की सूची रिम्स की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

इसमें कुल 40 चिकित्सकों को सहायक प्राध्यापक से सह प्राध्यापक में प्रोन्नति प्रदान की गई है।

वहीं 28 चिकित्सकों को सह प्राध्यापक से अपर प्राध्यापक में प्रोन्नति मिली है।

13 चिकित्सकों को अपर प्राध्यापक से प्राध्यापक पद में प्रोन्नति मिली है।

वहीं अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की अध्यक्षता में प्रोन्नति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में 6 चिकित्सकाें को BCME तथा BCBR की उत्तीर्णता की शर्त के साथ प्रोन्नति प्रदान की गई है।

इन चिकित्सकों के मामले में उन्हें उक्त शत्तों को पूर्ण करने के पश्चात ही प्रोन्नति संबंधी आदेश निर्गत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों