विश्व हिंदू परिषद झारखंड के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष 93 वर्षीय देवी प्रसाद शुक्ला के निधन पश्चात उनके परिजनों ने रिम्स को देहदान किया

0

देवी प्रसाद शुक्ला ने अपने जीवन काल में ही देह दान का संकल्प लिया था

RANCHI: विश्व हिंदू परिषद झारखंड के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष 93 वर्षीय देवी प्रसाद शुक्ला के निधन पश्चात उनके परिजनों ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान को देहदान कर दिया है।

श्री शुक्ला का शनिवार को नागरमल मोदी सेवा सदन में निधन हो गया था।

देवी प्रसाद शुक्ला ने अपने जीवन काल में ही देह दान का संकल्प लिया था जिसके बाद उनकी इच्छा अनुसार उनका देह मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए दान कर दिया गया।

रविवार सुबह 11 बजे उनका पार्थिव शरीर रिम्स के एनाटॅामी विभाग को सौंप दिया गया।

एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को शारीरिक संरचना की शिक्षा देने में इनके शरीर का उपयोग किया जाएगा।

एनाटॉमी विभाग में छात्रों को शरीर का वाह्य, आंतरिक और सूक्ष्मदर्शी अध्ययन कराया जाएगा।

रिम्स के वेबसाइट पर देहदान (बॉडी डोनेशन) फॉर्म उपलब्ध है। देहदान के इच्छुक लोग इस फॉर्म को दो सेट में भर कर रिम्स में जमा कर सकते है।

संकल्प लेने वाले लोगों में किसी की मृत्यु के बाद सूचना मिलने पर रिम्स से एम्बुलेंस भेजा जाता है। परिजनों से इस काम के लिए एक भी रुपये नहीं लिए जाते हैं।

रिम्स में अब तक 50 लोगों ने देहदान का संकल्प लिया है और 7 देह रिम्स को प्राप्त हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *