मुख्य सचिव से मिलकर झारखंड में खेल मैदानों को बचाने किया आग्रह

0

खेल मैदानों को बचाने के लिए रांची रिवोल्ट – जनमंच के सदस्यों ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को दिया ज्ञापन 

RANCHI : मंगलवार को रांची रिवोल्ट – जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से मुख्य सचिव झारखंड  सुखदेव सिंह से झारखंड में खेल मैदानों को बचाने के लिए अनुरोध किया गया है।

मुख्य सचिव ने जनमंच के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि पर्यावरण संरक्षण एवं खेल मैदानों के बचाव के लिए आगामी दिनों में आवश्यक कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा।

श्री सिंह ने कहा मोराबादी सहित समस्त झारखंड के मैदानों को बचाने से सबंधित कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा।

उन्होंने रांची रिवोल्ट जनमंच एवं मैदान बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा कोविड- 19 के राष्ट्रीय आपदाकाल के दौरान किए गए जनजागरण अभियान की सराहना की एवं भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त आर्सेनिक एल्बम 30 के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों के मध्य दवा वितरण के काम की भी सराहना की।

आज इस अवसर पर रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक सह अधिवक्ता डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, अभिषेक कुमार मिंकु, सुनील टोप्पो, संजय शौर्य, मो. नदीम अख़्तर, मुन्ना यादव, विजय सिंह, सूरज सिन्हा समेत मैदान बचाओ संघर्ष समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *