तेज गेंदबाज शाहीन कप्तानी से हटाने के बाद बोर्ड से भिड़े, मामला बढ़ने पर नकवी ने थामी कमान

0

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को तेज गेंदबाज शाहीन अफ्रीदी को हटाकर बाबर आजम को दोबारा सीमित ओवरों की कप्तानी सौंपी थी, लेकिन खबरें आ रही हैं कि शाहीन बोर्ड के इस फैसले से निराश हैं।
पीसीबी ने अपनी रिलीज में शाहीन के हवाले से बयान जारी किया था, लेकिन बताया जा रहा है कि शाहीन ने वो बयान दिया ही नहीं था और वह बिना पूछे उनके नाम से बयान चलाने से काफी नाराज हैं।

सिर्फ चार महीने में ही पद से हटे शाहीन
शाहीन को बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लंबे समय तक पाकिस्तान की कमान संभालने वाले बाबर आजम ने पिछले साल सभी प्रारूपों से टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। पाकिस्तान का पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जिस कारण बाबर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। पीसीबी ने इसके बाद तीनों प्रारूप के लिए अलग-अलग कप्तान बनाने की रणनीति पर काम किया। पीसीबी ने टेस्ट टीम की कमान शान मसूद, वनडे की कप्तानी मोहम्मद रिजवान और खेल के सबसे छोटे प्रारूप की जिम्मेदारी शाहीन को सौंपी थी। लेकिन महज चार महीने में ही पीसीबी का शाहीन से मोह भंग हो गया और उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी।

शाहीन ने सिर्फ पांच मैचों में संभाली पाकिस्तान की कमान
तेज गेंदबाज शाहीन को पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। शाहीन का कप्तान के रूप में पहला दौरा न्यूजीलैंड का था जहां पाकिस्तानी टीम को कीवी टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भी शाहीन की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स टीम का प्रदर्शन खराब रहा और उनकी टीम अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर रही थी।

शाहीन के साथ पीसीबी ने की थी आपात बैठक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहीन कप्तानी विवाद को लेकर बयान देने वाले थे, लेकिन पीसीबी ने आपात बैठक कर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। बताया जा रहा है कि यह मामला बढ़ने के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अब कमान अपने हाथों में ले ली है और सोमवार को वह इस मामले को लेकर एक विशेष बैठक करेंगे।

पीसीबी ने शाहीन के हवाले से क्या दिया था बयान?
बाबर आजम को दोबारा कप्तानी सौंपने के बाद पीसीबी ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी जिसमें शाहीन का बयान भी शामिल था। बयान के अनुसार शाहीन ने कहा था, मुझे दिए गए अवसर के लिए मैं आभारी हूं। टीम का खिलाड़ी होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने कप्तान बाबर आजम का समर्थन करूं। मैं उनकी कप्तानी में खेला हूं और उनकी काफी इज्जत करता हूं। मैं मैदान के अंदर और बाहर उनकी मदद करने की कोशिश करूंगा। हम सब एक हैं और हमारा मकसद भी एक है और वो पाकिस्तान को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *