DC vs KKR: ऋषभ पंत ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, अपनी इस गलती पर दी ये सफाई

0

नई दिल्‍ली । दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)को आईपीएल 2024 (ipl 2024)के 16वें मुकाबले में बुधवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)के हाथों 106 रनों की करारी शिकस्त (crushing defeat)का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ दिल्ली की टीम आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर खिसक गई है। हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत का दर्द छलका। उनका कहना है कि एक टीम के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने और अगले गेम में मजबूत वापसी करने का समय आ गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा था, इस स्कोर के सामने डीसी की पूरी टीम 166 रनों पर ढेर हो गई। केकेआर ने इसी के साथ आईपीएल 2024 में जीत की हैट्रिक लगाई।

ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, “हमारे गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई। आज हमारा दिन ही नहीं था। आज उन दिनों में से एक था। एक बैटिंग यूनि के रूप में हमने लक्ष्य का पीछा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के बारे में बात की और हम इस तरह के खेलों को इसी तरह से देखते हैं, क्योंकि टारगेट का पीछा ना करने से अच्छा है आप लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑलआउट हो जाओ।”

रिव्‍यू लेने का डिसाइड नही कर पाए

केकेआर के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत से एक भारी गलती हो गई थी। जब सुनील नरेन 24 के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे तो उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा था और गेंद विकेट कीपर के दस्तानों में गई थी। पंत को तो इसका अहसास नहीं हुआ, मगर मिचेल मार्श को बाहरी किनारे की आवाज सुनाई दे गई थी। मार्श ने पंत से रिव्यू लेने के लिए कहा। जब तक कप्तान रिव्यू लेने का डिसाइड करते तब तक टाइम निकल चुका था।

अगले गेम में पावसी करने का सयम

इस गलती के बारे में पंत बोले, “मुझे लगता है कि यहां काफी शोर था। वहीं, स्क्रीन पर टाइमर भी नहीं दिख सका और स्क्रीन के साथ कुछ समस्या भी थी, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं, कुछ चीजें हैं जिन्हें आप नहीं कर सकते। एक टीम के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने और अगले गेम में मजबूत वापसी करने का समय आ गया है।”

उन्होंने अंत में अपनी फिटनेस पर कहा, “मैं हर दिन का आनंद ले रहा हूं और क्रिकेट के अपने उतार-चढ़ाव हैं, और साथ ही आप एक व्यक्ति के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *