37 वें राष्ट्रीय खेल ,गोवा के लिए प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

0

खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग एवम झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन और विभिन्न राज्य खेल संघों के सहयोग से आयोजित होंगे ये कैम्प

RANCHI: 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाले 37 वे राष्ट्रीय खेल के लिए विभिन्न खेल संघों ने कमर कस लिया है और आज से ही क्रमवार रूप से कैम्प प्रारंभ हो जाएंगे।

खेलकूद एवम युवा कार्य विभाग ,झारखंड सरकार तथा झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के।संयुक्त तत्वावधान में ये कैम्प प्रारंभ हो रहे है।
ये कैम्प उन खेलों में आयोजित होंगे जिनके खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है।

आर्चरी ,एथलेटिक्स, लॉन बॉल,हॉकी, कबड्डी,वुशु, फुटबॉल ,बीच सॉकर ,सेपक टकरा,मलखम्भ ,रॉल बॉल आदि खेलो में ये कैम्प आयोजित होंगे।
हॉकी के लिए हॉकी झारखंड के द्वारा विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  3 अक्टूबर से राँची में आयोजित किया जा रहा है।यह कैम्प बरियातू एस्ट्रो टर्फ में लगाया जा रहा है।

कैम्प के लिए चयनित सभी 36 पुरुष एवं 36 महिला खिलाड़ी आज शाम तक राँची पहुंच रहे है।

वुशू और सेपक टकरा कैम्प का आयोजन ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में कल से प्रारंभ होगा ।इसके खिलाड़ी आज शाम से ही रिपोर्ट करना शुरू करेंगे।वुशु के कोच रतन सिंह और सेपक टकरा के कोच अमित बालियान राँची पहुंच चुके है।

एथलेटिक्स का कैम्प बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 5 अक्टूबर से जबकि लॉन बॉल के खिलाड़ी नामकुम स्थित स्टेडियम में 5 अक्टूबर से प्रैक्टिस करेंगे। ये खिलाड़ी 4 अक्टूबर को अपने अपने वेन्यू पर रिपोर्ट करेंगे।

कबड्डी का कैम्प चंदनकियारी  से प्रारम्भ किया जाएगा,जबकि रॉल बॉल का कैम्प जमशेदपुर में 3 अक्टूबर से और बीच सॉकर का कैम्प 10 अक्टूबर से धनबाद में आयोजित होगा।
फुटबॉल कैम्प का आयोजन 10 से ही खेल गांव में आयोजित होगा।
आर्चरी का कैम्प 4 अक्टूबर से खेल गांव में आयोजित होगा।
मलखम्भ का कैम्प  1 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है।

इसकी जानकारी देते हुए झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने बताया कि ये सभी कैम्प 21 दिनों के लिए आयोजित होंगे।

और उसके बाद सभी खिलाड़ी अपने अपने शिड्यूल के हिसाब से गोवा रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि आयोजित किये जा रहे इन कैंपो की मदद से खिलाड़ी निस्संदेह रुप से लाभान्वित होंगे और हमारे पदकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने खेल विभाग को प्रशिक्षण शिविर के लिए सहयोगी करने हेतू आभार प्रकट किया।

उन्होनें बताया कि आज झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन और सभी खेल संघों की निदेशक खेल  सुशांत गौरव (आई ए एस )के साथ हुई बैठक में कैम्प से सम्बंधित चर्चा में विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी।

और निदेशक महोदय ने खिलाड़ियों की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

उन्होनें आगे बताया कि यदि किसी अन्य खेल ने 37वे राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालीफाई किया हो तो वे 5 अक्टूबर तक झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *