ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा चौथा समन, 23 सितम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया
RANCHI: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करने को लेकर पिछले डेढ़ महीने से प्रयासरत ईडी ने एक बार फिर से समन भेजकर 23 सितंबर को पूछताछ करने के लिए बुलाया है।
जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री को भेजा गया यह चौथा समन है।
हालांकि इस मामले में पूछताछ रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर कल यानी सोमवार को भी सुनवाई होनी है।
केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से अब तक भेजे गए तीन समन पर मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए नहीं गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर 15 सितंबर को सुनवाई हुई थी। लेकिन
कोर्ट ने मामले की सुनवाई 18 सितंबर तक के लिए टाल दी थी। अब सोमवार (18 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को एक और समन जारी कर दिया है।
ताजा समन में हेमंत सोरेन को 23 सितंबर को ईडी ऑफिस बुलाया गया है।