प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक प्रदेश भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा: प्रदीप वर्मा

0
RANCHI: प्रदेश भाजपा विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी,यह जानकारी प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि कल 17 सितंबर को 11बजे पूर्वाह्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के करोड़ों कामगारों केलिए विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करने जा रहे।
इस अवसर पर रांची के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवम जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन 10बजे पूर्वाह्न प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवम संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह करेंगे। सभी जिलों में भी चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
11बजे पूर्वाह्न प्रदेश कार्यालय के सभागार में पार्टी के कार्यकर्ता ,पदाधिकारी विश्वकर्मा योजना शुभारंभ समारोह में ऑनलाइन जुड़कर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे।
सभी जिलों के कार्यकर्ता भी अपने जिलों में इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे।
श्री वर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा योजना आत्मनिर्भर भारत को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक योजना होगी जिसमें लोहार,कुंभकार,स्वर्णकार, बुनकर ,हस्तशिल्प, जैसे पारंपरिक पेशे से जुड़े कामगारों के हुनर को बढ़ावा देते हुए उन्हें विश्व बाजार से भारत सरकार जोड़ेगी।
उन्हे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा युवा मोर्चा के द्वारा विभिन्न जिलों में 17,18,19एवम 20 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
बताया कि अस्पतालों में मरीजों के बीच फलों का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूरे पखवाड़ा में स्वच्छता अभियान,निःशुल्क चिकित्सा शिविर,अंगदान का संकल्प,डिजिटल रूप से छूटे हुए लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड का निर्माण जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *