भाजपा की सरकार बनी तो जीएम लैंड का मिलेगा मालिकाना हक: बाबूलाल मरांडी

0

कांग्रेस जेएमएम् पर आम लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप

 RANCHI: संकल्प यात्रा के तीसरे चरण के तहत चतरा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को भ्रष्ट सरकार करार दिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जेएमएम का काम है जनता को गुमराह करना। फ़ायरिंग रेंज मामले में उन्होंने कहा कि मोदी जी लोगों को बसाने का कार्य करते हैं उजाड़ने का नहीं।

विपक्ष का काम है लोगों को भड़काना। उन्होंने कहा कि सीएए हो या कृषि क़ानून या अन्य मामलों में दुष्प्रचार किया गया। उन्होंने कहा कि चतरा हज़ारीबाग़ समेत प्रदेश के कई इलाक़े में जीएम लैंड की बंदोबस्ती कर लोग घर व खेत बनाकर खेती बाड़ी कर रहे हैं।

जीएम लैंड का अधिग्रहण हेमंत सरकार में बिना मुवावजा के हो रहा है जो की सरासर ग़लत है।
उन्होंने कहा कि भाजपा कि सरकार बनी तो जीएम लैंड का पूरा मालिकाना हक मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों में क़ानून का डर समाप्त हो गया है। अपराधमुक्त प्रदेश बनाना है। झारखंड में प्रत्येक दिन पाँच से ज़्यादा हत्या, दुष्कर्म, अपहरण की घटना से झारखंड भयभीत है।

उन्होंने कहा कि जेएमएम कांग्रेस की सरकार में अपराध सर चढ़ कर बोलने लगता है। हेमंत सरकार में जिस पुलिस को क़ानून व्यवस्था ठीक करना था वे हेमंत सरकार के इशारे पर वसूली में व्यस्त है। बालू गाड़ियों से वसूली में लगे हैं।

जबकि दूसरे प्रदेशों में अवैध तरीक़े से बालू की ढुलाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से संकल्प लेना है अपराधमुक्त प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को लाना है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में कोयला, बालू, पत्थर, ज़मीन की लूट मची है।

अंचल ब्लॉक और ज़िला के सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता है। मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में भी पैसे देना पड़ रहा है।

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए घुस देना पड़ता है। सरकारी पदाधिकारियों को मोबाइल रिचार्ज की तरह पद पर बने रहने के लिए हेमंत सरकार को रिचार्ज करना होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ग़रीबों के लिये राशन भेजते हैं उसकी भी कालाबाज़ारी होती है। उन्होंने कहा कि दलालों, बिचौलियों, अपराधियों, लुटेरों और भ्रष्ट अधिकारियों से झारखंड प्रदेश को मुक्त करवाना है।

उन्होंने कहा कि पौने चार साल में नियुक्तियाँ नहीं हुई है। स्कूल, अस्पताल व अन्य सरकारी कार्यालयों में भारी संख्या में पद रिक्त पड़ा हुआ है।

हेमंत सोरेन जानबूझकर ऐसी नियमावली बना रहे हैं ताकि बहाली प्रक्रिया बाधित रहे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पिछड़ों के नाम पर झूठी राजनीति करते हैं।

पंचायत चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को नज़र अन्दाज़ कर चुनाव कराया। कोर्ट के आदेश के बावजूद ट्रिपल टेस्ट अब तक नहीं कराया जा सका है।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने कोर्ट में पिछड़ा आयोग बनाकर ट्रिपल टेस्ट करवाने की बात कहा था जो अब तक अधूरा है। उन्होंने कहा कि हेमंत कि मंशा साफ़ नहीं है। हेमंत सोरेन के कथनी और करनी में फ़र्क़ है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है।

श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकारों में विकास का कार्य होता है जबकि कांग्रेस जेएमएम की सरकार में लूट, हत्या, और भ्रष्टाचार होता है। मोदी जी ने ग़रीबों के लिये कई योजनाएँ दिया। कोविड के दौरान राशन दिया जिसका हेमंत सरकार में बंदरबाँट हो गया।

संकल्प यात्रा के जनसभा में ज़िलाध्यक्ष अशोक शर्मा, स्थानीय सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक किशून दास, प्रदेश महामंत्री बालमुकुन्द सहाय, पूर्व विधायक जय प्रकाश भोक्ता, जनार्दन पासवान, युगल किशोर, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित हज़ारों की संख्या में आम लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *