रिम्स में हाई टिबियल ओस्टियोटॉमी पर लाइव कार्यशाला का आयोजन

0

RANCHI: रिम्स के हड्डी रोग विभाग के ओटी कम्पलेक्स में सोमवार को हाई टिबियल ओस्टियोटॉमी पर लाइव कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर डीन डॉ विद्यापति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेन्द्र बिरुआ, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश कुमार त्रिपाठी, रिम्स के हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ गोविन्द कुमार गुप्ता एवं विश्व प्रसिद्ध बनारस के अर्थोपेडिक सर्जन डॉ अजीत सैगल उपस्थित थे।

लाइव कार्यशाला में डॉ अजीत सैगल ने युवाओं में एवं सक्रिय लोगों के लिए हाई टिबियल आस्टियोटॉमी के लाभ एवं इसके उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर हाई टिबियल का अस्थि मॉडल का भी प्रदर्शन किया। एक मरीज का प्रधानमंत्री जन आरोग्य के तहत भर्ती और ऑपरेशन प्रक्रिया को कवर किया गया।

इस लाइव कार्यशाला में राज्य भर से एक सौ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया और इसकी सराहना की।

लाइव कार्यशाला के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुए रिम्स के हड्डीरोग विभागाध्यक्ष डॉ गोविंद कुमार गुप्ता ने विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इसतरह के कार्यशाला के लाभ की भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *