एनडीए की बैठक में शामिल हुए सुदेश, कहा सभी संकल्प पूरे किये जा रहे

0

RANCHI: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि एनडीए ने जनता की सेवा के लिए जो संकल्प लिए थे।

उन पर राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के साथ अधिकतम काम हुए हैं या फिर उनके रोडमैप तैयार हैं।

लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा।

इसकी तैयारी जारी है और हमारा लक्ष्य झारखंड में सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करना है।

मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में हुए एनडीए की बैठक के बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि एनडीए के संकल्पों को सामने रखकर काम करता है।

यही वजह है कि एनडीए को बड़ा समर्थन हासिल है।

जबकि विरोधियों के पास राज्य अथवा राष्ट्र के प्रति जवाबदेही नहीं है। लोकसभा चुनाव में एनडीए का एक- एक कार्यकर्ता झारखंड में बड़ा जनसमर्थन जुटाने की भूमिका अदा करेगा। इस बार एनडीए अपना वोट शेयर भी बढ़ायेगा।

साथ ही झारखंड में एनडीए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्पों को साकार करने में अहम योगदान देगा।

बैठक में आजसू पर्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक और विधायक डॉ लंबोदर महतो समेत जिलों के अध्यक्ष भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *