250 बेड का नवनिर्मित देवनिका अस्पताल में मरीजों की बेहतर चिकित्सा सेवा की शुरुआत

0

अत्याधुनिक 70 आईसीयू, चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर सहित कुल आठ ऑपरेशन थियेटर

-24 घंटे बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध

-विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की ओपीडी सेवा

RANCHI: राजधानी रांची के तुपुदाना एन्सेलरी चौक के पास 250 बेड का देवनिका अस्पताल बन कर तैयार है। और मरीजों की बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहा है।

अत्याधुनिक मशीन एवं उपकरण से लैस यह मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल न केवल तुपुदाना हटिया वासियों बल्कि पूरे झारखंड वासियों के लिए वरदान साबित होगा।

एक छत के नीचे 70 आईसीयू बेड, आठ ऑपरेशन थियेटर के साथ 250 बेड का देवनिका अस्पताल राजधानी रांची में मरीजों के बेहतर चिकित्सा के लिए 24 घंटे सेवा दे रहा है।

डॉ अनंत  सिन्हा, निदेशक देवनिका अस्पताल

देवनिका अस्पताल के निदेशक और मुख्य प्लास्टिक सर्जन डॉ अनंत सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में झारखंड के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सभी  तरह के मरीजो का इलाज चाहे गरीब  हो या आय़ुष्मान,ईसीएचएस, ईएसआई, योजना से जुड़े हो का बेहतर इलाज  किया जायेगा।

अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी,ईएनटी, इनटेन्सिविस्ट, जेनरल मेडिसीन, कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, जेनरल सर्जरी, गायनोकोलॉजी (स्त्रीरोग), पेडियाट्रिक, यूरोलॉजी,अर्थोपेडिक्स,

नेफ्रोलॉजी, ऑप्थालमोलॉजी( नेत्र चिकित्सा), अत्याधुनिक बर्न यूनिट, फिजियोथेरेपी, गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी, पल्मोनोलॉजिस्ट एवं मेडिकल अंकोलॉजिस्ट सहित अन्य बेहतर चिकित्सा के साथ साथ ओपीडी सेवा भी उपलब्ध है। सामान्य ओपीडी शुल्क  मात्र 400/-(चार सौ) रूपये है। स्पेशियलिस्ट डॉक्टर का कुछ ज्यादा शुल्क ओपीडी मे लगेगा।

मरीज के परिजनो के अस्पताल मे ठहरने के लिए भी सुविधा है जिसमे रियायत शुल्क पर बेड उपलब्ध है।

 

अस्पताल का मुख्य आकस्मिक कक्ष दस बेड का अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा से लैस है। गंभीर मरीजों का इलाज गोल्डन ऑवर में विशिष्ट चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है।

24 घंटे चिकित्सकों की टीम के साथ कुशल एवं प्रशिक्षित पारा मेडिकल स्टॉफ, परिचारिकाएं अपनी सेवाएं दे रही है।

24 घंटे पैथोलॉजिकल एवं रेडियोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध है।
अत्याधुनिक  कैथ लैब , 32 स्लाइस सीटी स्कैन, एक्स-रे मशीन की सुविधा उपलब्ध है।

साथ ही 24 घंटे कार्डियक एम्बुलेंस की सुविधा एवं फार्मेसी की सुविधा अस्पताल में ही उपलब्ध है। दवा के लिए अस्पताल से बाहर जाने की जरुरत नहीं है।

देवनिका अस्पताल में अपनी सेवाएं देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मे

प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ अनंत सिन्हा,
रिम्स से सेवानिवृत न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार एवं युवा न्यूरो सर्जन डॉ विराट हर्ष,

मेडिसीन विभागाध्यक्ष से सेवानिवृत डॉ जेके मित्रा, कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ बीपी कश्यप एवं डॉ विभूति कश्यप अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

इसके अलावा कार्डियोलॉजी के डॉ रवि प्रेमचंद कचेला, कार्डियक सर्जरी के डॉ प्रदीप मुखर्जी, जेनरल सर्जरी में डॉ केनेथ सायमुर्मू एवं चंदन कुमार,

यूरोलॉजी में डॉ कुणाल कुमार सिंह एवं डॉ राजीव कुमार वत्स, अर्थोपेडिक्स में डॉ राहुल योगेन्द्र राज एवं डॉ सपन कुमार, नेफ्रोलॉजी में डॉ सात्विक सौरभ,

फिजियोथेरेपी में डॉ रजनीश बरियार एवं डॉ प्रियंका बरियार, गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी में डॉ नवीन कुमार,

ईएनटी में डॉ(मेजर) विनिता सिन्हा एवं डॉ राकेश रंजन, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ मनीष कुमार मुंडा एवं मेडिकल अंकोलॉजिस्ट में डॉ प्रवीर सिंह मुंडा शामिल हैं।

देवनिका अस्पताल मे संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 7209948555, 7209958555 फोन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed