देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुँचे राँची, एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद राँची में किया रोड शो

0

RANCHI: रांची मे एयरपोर्ट  से राजभवन तक रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी एवं सांसद एवं प्रत्याशी संजय सेठ खुले रथ में साथ रहे।

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, बड़ी संख्या में महिला एवं युवा शामिल थे।

जय श्री राम एवं मोदी मोदी के नारों से राजपथ गुंज उठा।

सेल्फी लेने की मची होड़

15 स्थानो पर पारंपरिक नृत्य गीत ढोल नगाड़े के साथ प्रधानमंत्री का हुआ स्वागत

जनसैलाब ने प्रधानमंत्री पर बरसाये फूल

प्रधानमंत्री ने बिरसा चौक पर धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर  माल्यार्पण किया।

भारत माता चौक पर प्रधानमंत्री का काफिला रुका।

वहां प्रधानमंत्री अपने गाड़ी से निकलकर बाहर आये।

वहां नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रत्यशी संजय सेठ, सांसद दीपक प्रकाश, विकास प्रीतम, विनय जायसवाल, निशि जायसवाल, उमेश कुमार साहू ने स्वागत किया।

वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रथ पर सवार हुए, उनके साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और सांसद प्रत्याशी संजय सेठ रथ में सवार हुए।

विभिन्न चौक पर स्वागत करने वाले नेताओ के नाम

हिनू चौक में पप्पू जायसवाल, उमेश यादव, रामजी प्रसाद, आनंद मूर्ति सिंह, बिरसा चौक में संतोष मिश्रा, डीपीएस चौक में आनंद मूर्ति,

काजल प्रधान, अरगोड़ा में प्रकाश साहू, सुनील साहू, मुनेश्वर साहू, भाजपा प्रदेश कार्यालय में आरती कुजूर,

आरती सिंह, हरमू चौक इंद्रजीत यादव, अरुण झा, सहजानंद चौक संदीप वर्मा, प्रतुल शाहदेव, सुजीत शर्मा,

भारत माता चौक में केके गुप्ता, प्रेम वर्मा, मुकेश मुक्ता,

बाल्मीकि बस्ती में भगत बाल्मीकि, गोविंदा बाल्मीकि, गाड़ीखाना में राहुल चौधरी , रोमित नारायण सिंह,

शनि मंदिर में वरुण साहू, जितेंद्र वर्मा, सुनील गुप्ता,ललित ओझा,

विशाल मेगामार्ट में सीपी सिंह, बलराम सिंह, अनिल कसेरा, राजू सिंह, ओमप्रकाश, रातू रोड गिरधर प्लाजा में रमेश सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *