पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गोली लगने से घायल कृष्णा मल्लिक से रिम्स पहुंचकर की मुलाकात

0

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने घटना के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की सरकार से की मांग

RANCHI : 30 दिसंबर शनिवार को अपराह्न 4 बजे झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रिम्स के कॉटेज नंबर 8 में जाकर गोली लगने से घायल हुए रिम्स के स्टॉफ कृष्णा मल्लिक से मुलाकात की।

ज्ञात हो कि कल रात 11:00 बजे रिम्सकर्मी कृष्णा मल्लिक ड्यूटी से बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पीछे अपने घर लौट रहे थे।

उसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया।

कृष्णा मल्लिक अभी खतरे से बाहर हैं रिम्स के कॉटेज न 8 मे इलाजरत है।

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने डॉ. प्रणव कुमार बब्बू संग रिम्स पहुंचकर घटना की जानकारी ली और श्री मल्लिक से उनका कुशल क्षेम पूछा।

श्री मरांडी ने कृष्णा मल्लिक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि जब राजधानी रांची में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है, कि इस प्रकार से किसी को कहीं भी बेधड़क अपराधी गोली मारकर भाग रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी इसकी महज कल्पना की जा सकती है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की,कि इस घटना के दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी हो, और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

श्री मरांडी के साथ डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, प्रो. प्रकाश, आशीष ठाकुर,दीपक कुमार, उपेंद्र कुमार बबलू, राजेन्द्र तिवारी,

राकेश रंजन बबलू, विजय दत्त पिंटू, सूरज सिन्हा, संतोष दीपक, सूर्य विकास मिंज समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed