टीवी सीरियल ‘दिल दियां गल्लां’ से ट्रोल्स वापसी की देवोलीना ने, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली। देवोलीना भट्टाचार्य ने कुछ समय पहले ही टीवी पर वापसी की है। वह टीवी सीरियल ‘दिल दियां गल्लां’ में नजर आ रही हैं। शो में वह सिंगल मदर बनी हैं। देवोलीना ने दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ शादी की। दूसरे धर्म में शादी और पति के लुक्स की वजह से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। जब भी वह पति के साथ तस्वीर पोस्ट करती हैं कमेंट सेक्शन में लोग भद्दी टिप्पणियां करने लग जाते हैं। देवोलीना का कहना है कि भले ही ट्रोलर्स ऐसी बातें कहें लेकिन उन्हें अपने पार्टनर का पूरा साथ मिलता है। लुक्स और पैसे से शादीशुदा जिंदगी खुशहाल हो ऐसा जरूरी नहीं है।
ट्रोल्स को देवोलीना का जवाब
देवोलीना ने कहा कि, ‘मैंने कभी भी इंडस्ट्री से किसी को डेट नहीं किया। मैं हमेशा अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती थी और अपने पति के पैसों से अपने कॉस्मेटिक्स के सामान नहीं खरीदती। मैंने रिएक्ट करना बंद कर दिया है क्योंकि मुझे पता है ये ट्रोल्स कुछ भी अच्छा नहीं कर रहे। शाहरुख के अंदाज में मैं कहना चाहूंगी, जहां पर मैं पहुंची हूं इस जन्म में तो तुम लोग पहुंच ही नहीं सकते।’
पति बने सहारा
देवोलीना ने आगे कहा कि ‘अगर मैं अमीर आदमी से शादी करती तो मेरे ऊपर गोल्ड डिगर का लेबल लगा दिया जाता। अगर मैं शाहरुख जैसे किसी से शादी करती तो कहा जाता, उसने कैसी लड़की से शादी कर ली। मैं समझ सकती हूं जो लोग मेरी शादी के बारे में इस तरह की निगेटिव बातें करते हैं वो अक्सर अपने रिलेशनशिप में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ये लोग किसी की तारीफ नहीं कर सकते। मैंने किसे चुना है यह मेरा फैसला है।’ देवोलीना ने बताया कि ट्रोलिंग से निपटने में शाहनवाज उनकी बहुत मदद करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘वह ऑनलाइन निगेटिविटी को बहुत महत्व नहीं देते। वह मुझे स्ट्रॉन्ग करते हैं और कहते हैं ये ट्रोल्स हमारे रिश्ते को परिभाषित नहीं कर सकते इसलिए मुझे निगेटिव कमेंट्स पर बहुत ध्यान नहीं देना चाहिए। ट्रोल्स तुम्हें अपने लेवल पर ले आना चाहते हैं।’