कपिल शर्मा शो’ की एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म, शादी के 5 साल बाद बनीं मां

0

नई दिल्लीट (New Dehli) । ‘कपिल शर्मा शो’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रोशेल राव (Actress Rochelle Rao)के घर किलकारियां (screams)गूंज उठी हैं। वह मां बन गई हैं। रोशेल ने मंगलवार की शाम को यह खुशखबरी (Good News)सभी के साथ शेयर (share) की है। उन्होंने कुछ समय पहले बेबी बंप के साथ बोल्ड फोटोशूट कराया था जो कि इंटरनेट पर वायरल हो गया। तस्वीरों में रोशेल के साथ उनके पति कीथ सिकरा भी थे। दोनों ने सेमी न्यूड तस्वीरें क्लिक कराईं। अब रोशेल ने एक पोस्ट के साथ बताया कि 1 अक्टूबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। कपल का यह पहला बच्चा है।

भगवान का जताया आभार

रोशेल ने पोस्ट में लिखा,’भगवान ने हमें अब तक का सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है। हमारी बेबी गर्ल, बेबी सिकेरा का जन्म 1 अक्टूबर 2023 को हुआ। इतने प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद।’ वह आगे कहती हैं, ‘भगवान ने हमें वह दिया जो मैंने मांगा था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed