सेवा भाव और संयुक्त परिवार से ही सामाजिक नैतिकता सम्भव:गजेंद्र

0

रायबरेली। विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ( पूर्वी उत्तर प्रदेश) गजेन्द्र रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर रायबरेली में थे। उन्‍होंने कहा कि सेवा संस्कार व शिक्षा के माध्यम से समाज को जागरुक कर भारत के गौरवशाली परंपरा इतिहास का अनुभूति कराया जाय, इसके लिये सभी को आगे आना पड़ेगा। विहिप के संगठन मंत्री गजेन्द्र ने कहा कि संयुक्त परिवार भारतीय जीवन पद्धति है, संयुक्त परिवार में ही शिशुओं को नैतिकता की प्राथमिक शिक्षा घर के बुजुर्गो से मिलती है। देश के महापुरुषों की गौरवशाली जीवन पर आधारित कहानी घर के बाबा दादी सुनाते है

जिससे बच्चों का चहुंमुखी विकास होगा जिससे समृद्ध नैतिक मूल्यों वाले समाज का निर्माण सम्भव होगा। उन्होंने रायबरेली में 7 जून से 17 तक होने वाले परिषद शिक्षा वर्ग के तैयारी के विषय में सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देशित किया और कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से होली की शुभकामना दी और पदाधिकारियों को समाज की हर स्तर पर आगे के ले जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री देवेन्द्र ने भी कार्यकर्ताओं से समाज के लिए काम करने का आह्वान किया।

क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने प्रवास के दौरान प्रसिद्ध चन्दा पुर शिव मन्दिर में दर्शन किया और युवा समाज सेवी संजय पांडे के आवास गए जहां संजय पांडे की 85 वर्षीय दादी व कांग्रेस नेत्री महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शान्ति पाण्डेय को श्रीराम तीर्थ क्षेत्र का प्रसाद देते हुए कहा विश्व हिंदू परिषद सनातनी परिवार को अपनेपन की अनुभूति कराने हेतु हर क्षेत्र के हिन्दू समाज से अनवरत सम्पर्क करनें का कार्य करता है।
प्रवास के दौरान जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, जिला मंत्री धनंजय पाण्डेय ,प्रांत गौरक्षण प्रमुख हरिश्चन्द्र शर्मा ,प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश लोधी ,विभाग संयोजक बजरंग दल रमाशंकर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष पद्मजा मिश्रा ,व जिले के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *