37 वें राष्ट्रीय खेल ,गोवा में झारखंड के सन्नी रंजन सिंह पेंचक सिलाट में अंतिम 04 में पहुंचे

0

खेल कूद एवम युवा कार्य निदेशालय,झारखंड,रांची के सहयोग से एवम झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में 25 खेलों में 351 सदस्यीय खिलाड़ियों एवम अधिकारियों का दल ले रहा भाग

खेल निदेशक  सुशांत गौरव ने झारखंड के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

 GOA: भारतीय ओलंपिक संघ,नई दिल्ली एवम गोवा सरकार द्वारा 25 अक्टूबर से 09 नवम्बर तक गोवा के विभिन्न शहरों में आयोजित 37 वे राष्ट्रीय खेल,गोवा में आज  28 अक्टूबर को पेंचेक सिलाट के खिलाड़ी सन्नी रंजन सिंह ने 70- 75 किलो वर्ग में अभिशेख देवास(छत्तीसगढ़) को पराजीत कर अन्तिम 04 में जगह बनाई।


वहीं पुरुष बीच फुटबॉल टीम को अपने पहले लीग मैच में केरल के साथ हार का सामना करना पड़ा।

29 अक्टूबर के इवेंट्स

महिला फुटबॉल टीम अपना दुसरा मैच तमिलनाडु से खेलेगी।

एथलेटिक्स में सदानंद कुमार, जी बसंत रायडू 100 मीटर हिट में भाग लेंगे।
बसन्ती कुमारी, सुप्रीति कच्छप 5000 मीटर फाइनल में दौड़ेंगी।

पेंचेक सिलाट में सन्नी रंजन सिंह अगले राउंड के मैच खेलेंगे।

झारखंड ओलंपिक संघ, रांची के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक,चीफ द मिशन शिवेंन्द्र दुबे,डिप्टी चीफ द मिशन श्री हरभजन सिंह,बिपीन सिंह,कांटिजेंट असिस्टेंट अरविंद कुमार,योगेश प्र.यादव ने विभिन्न खेल स्थलों पर जाकर राज्य के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

वही पेंचेक सिलाट की सचिव सह प्रशिक्षक डॉली सिंह, अध्यक्ष दीपा कुमारी ने सन्नी रंजन सिंह को बधाई दी।
ज्ञातव्य हो देश के 28 राज्यों एवम 08 केंद्र शासित राज्यों के 43 खेलों में कुल 10000 से अधिक खिलाडियों एवम अधिकारियों का दल इस राष्ट्रीय खेल महापर्व में भाग ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *