सभी देशों ने एक साथ मिलकर काम करने की जताई सहमति, भारत की होगी अहम भूमिका

0

नई दिल्‍ली । देश की राजधानी नई दिल्ली में 12 दिसंबर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन 2023 (Artificial Intelligence Summit 2023) चल रहा है।

इस सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सभी जनता को इनवाइट किया था।

आज यानी 14 दिसंबर को सम्मेलन का आखिरी दिन था।

देश की राजधानी नई दिल्ली में 12 दिसंबर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन 2023 (Artificial Intelligence Summit 2023) चल रहा है।

इस सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सभी जनता को इनवाइट किया था। आज यानी 14 दिसंबर को सम्मेलन का आखिरी दिन था।

सम्मेलन के बाद केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एआई के लिए भविष्य को निर्धारित करने के लिए सभी देशों ने एक साथ मिलकर काम करने की सहमति जताई है।

उन्होंने कहा, “सभी देशों ने निर्णय लिया कि एआई का भविष्य समावेशी होना चाहिए, इसे किसी एक या देश पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए।

अकेले एक या दो देश मिलकर एआई के भविष्य को आकार नहीं दे सकते।

आप एक्सपो में देख सकते हैं भारत से सैकड़ों स्टार्टअप हैं जो पहले से ही दुनिया को यह बता रहा है कि भारतीय एआई कितना परिपक्व है।

एआई के भविष्य को एक आकार देने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बता दें कि 8 दिसंबर को ही पीएम मोदी ने इस सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और लोगों को इनवाइट किया था।

इस एआई समिट में दुनिया के करीब 27 देशों ने हिस्सा लिया था।

इसके अलावा इसमें 150 से अधिक स्पीकर्स ने अपने विचार साझा किए हैं।

इस इवेंट में 150 से अधिक एआई स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं और एआई प्रोडक्ट का एक्सपो भी हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *