जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, 4 पाकिस्तानी आतंकी ढेर
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी को बड़ी कामयाबी मिली है। इंडियन आर्मी ने अखनूर सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना ने 4 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है।
अखनूर में आर्मी का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। इंडियन आर्मी को दहशतगर्दों के छिपे होने की भनक लग गई थी। इसके बाद आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। ड्रोन, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की सहायता से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
दहशतगर्दी हमले के ठीक 38 घंटे बाद लिया गया बड़ा निर्णय इसके बाद सेना ने राजौरी में तीन से चार आतंकियों को घेर लिया। अब खबरें हैं कि उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया है। इस बीच, राजौरी और पुंछ में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
राजौरी के थाना मंडी क्षेत्र में 20 दिसंबर की शाम से चल रहा ऑपरेशन आज चौथे दिन भी जारी है। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन के दौरान सेना की दो गाड़ियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद सेना के चार जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में सेना के तीन जवान घायल हो गए। इस बीच ड्रोन, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की सहायता से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।