आज रहा सोना 62 हजार के पार, चांदी के वायदा भाव भी 78,500 रुपये पार

0

]

नई ‎दिल्ली । सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत मंगलवार को भी तेजी के साथ कारोबार करता दिखा। हालांकि इसके वायदा भाव सोमवार को 64,063 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद करीब 1,400 रुपये गिर चुके हैं। सोने की तरह चांदी के वायदा भाव भी 78,500 रुपये पार करने के बाद अब गिरकर 76,200 रुपये के करीब आ गए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 457 रुपये की तेजी के साथ 62,826 रुपये के भाव पर खुला। ‎फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 311 रुपये की तेजी के साथ 62,680 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

उल्‍लेखनीय है कि सोमवार को सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था। हालांकि इसी दिन बाद में भाव 1,694 रुपये गिरकर 62,369 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। ‎फिलहाल यह करीब 1,400 रुपये की कमी के साथ कारोबार कर रहे थे। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 96 रुपये की तेजी के साथ 76,264 रुपये के भाव पर खुला। ‎फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 165 रुपये की तेजी के साथ 76,333 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये के भाव पर दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। ‎

फिलहाल चांदी के वायदा भाव करीब 2,200 रुपये गिरकर कारोबार कर रहे हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,049 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,042.20 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 14.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,056.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 24.91 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 24.90 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 25.01 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *