झारखंड की शेरनियों का जलवा: 51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में दिलाया ब्रॉन्ज, तेलंगाना को दी 29 अंकों से करारी शिकस्त

0
IMG-20250512-WA0032

Vardha: 51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों ने पूरे देश को दिखा दिया कि जुनून और मेहनत के सामने कोई भी दीवार टिक नहीं सकती।

महाराष्ट्र के वार्धा में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

खास बात यह रही कि कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में झारखंड ने तेलंगाना को 29 अंकों के बड़े अंतर से हराकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।

इस ऐतिहासिक जीत के पीछे टीम की अथक मेहनत और समर्पण रहा, जिसका नेतृत्व किया कोच *शिव सागर* और मैनेजर दिव्यांश राज ने।

इन दोनों की रणनीति और खिलाड़ियों का उत्साह ही था, जिसने टीम को विजय पथ पर आगे बढ़ाया।

टीम की इस उपलब्धि पर झारखंड राज्य कबड्डी संघ के सचिव संजय कुमार झा और अध्यक्ष तपन कुमार राउत ने पूरी टीम को बधाई दी।

और उनका उत्साहवर्धन किया। संघ के अन्य अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने भी खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों