राज्यपाल ने किया चैंबर पत्रिका का विमोचन

0
IMG-20250430-WA0025

RANCHI: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन माननीय राज्यपाल  संतोष गंगवार के द्वारा आज राजभवन में किया गया।

चैबर की गतिविधियों में केंद्र और राज्य सरकार की सहभागिता का पत्रिका में उल्लेख होने पर माननीय राज्यपाल ने प्रसन्नता जताई और पत्रिका कमिटी के प्रयासों की प्रशंसा की।

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में शामिल 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के दोषियों को कठोर दंड दिलाने की भी मांग की।

यह कहा गया कि झारखण्ड का व्यापारी व उद्यमी समाज प्रत्येक पीडित परिवार के साथ पूरी संवेदना और मजबूती से खडा है। प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राज्यपाल के साथ राज्य के आर्थिक विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।

पत्रिका के प्रकाशन कार्य को पूर्ण कराने में सहयोग के लिए कार्यकारिणी सदस्य एवं पत्रिका कमिटी के चेयरमेन मुकेश अग्रवाल ने प्रकाशन टीम के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य एवं पत्रिका कमिटी के चेयरमेन मुकेश अग्रवाल,

कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, रोहित पोद्दार, डॉ0 अभिषेक रामाधीन, शैलेष अग्रवाल, साहित्य पवन, अमित शर्मा और पत्रिका के सह संपादक प्रमोद सारस्वत शामिल थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों