आजादी के 75 वर्ष बाद भी पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया आरा पंचायत का साखे टोली गांव

0

स्ट्रीट लाईट का अभाव, मोबाईल का टार्च जलाकर आना-जाना करते हैं ग्रामीण

मृत्युंजय प्रसाद

RANCHI:रांची जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर एवं रांची-पुरुलिया मुख्य मार्ग से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित नामकुम प्रखंड अंर्तगत आरा पंचायत का साखे टोली गांव आजादी के 75 वर्ष बाद भी पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया है।

जिससे यहां के लोगों को आने -जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आदिवासी बहुल साखे टोली गांव में करीब 100 परिवार रहते हैं एवं यहां की कुल आबादी करीब 500 है एवं यहां का मुख्य पेशा खेतीबारी है।

हालांकि आधे से अधिक परिवार के लोग सरकारी एवं प्राईवेट नौकरी पेशा से जुड़े हुए हैं। रांची-पुरुलिया मार्ग से इस गांव को जोड़ने के लिए आज से करीब दो दशक पूर्व करीब 200 फीट पत्थर सोलिंग किया गया था, लेकिन आज स्थिति यह है कि पत्थर इधर उधर बिखरे पड़े हैं एवं मोरम के अभाव के कारण पत्थर के उपर से लोगों का चलना दूभर हो गया है।

इधर इस गांव तक आने- जाने के दौरान रांची -मुरी रेलवे लाईन पड़ता है। ग्रामीण बताते हैं कि पहले रेलवे फाटक था जिससे लोग रेलवे लाईन पार करते थे ,लेकिन करीब दो वर्ष पूर्व रेलवे फाटक को बंद का दिया गया है।

और रेलवे फाटक से करीब 200 मीटर की दूरी पर रेलवे लाईन के नीचे भीतरी पुल का निर्माण किया गया हैै और भीतरी पुल को जोड़ने के लिए पीसीसी पथ का भी निर्माण किया गया है।

लेकिन स्थिति यह है कि रेलवे के भीतरी पुल के नीचे बरसात के दिनों में घुटना भर पानी हमेशा जमा रहता है जिससे खासकर पैदल आने-जाने वाले लोगों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इघर साखे टोली के पश्चिम की ओर एक नया कालोनी बन रहा है। इस कालोनी में भी करीब 30 परिवार रहते हैं यहां भी सड़क कच्ची है और यहां के लोग कच्ची सड़क से होकर साखे टोली को जोड़ने वाली सड़क पर ट्रांसफार्मर के सामने आकर रेलवे के भीतरी पुल से होकर रांची-पुरुलिया मार्ग में आना जाना करते हैं।

यहां के ग्रामीण बताते हैं कि रांची- पुरुलिया मार्ग से साखे टोली को जोड़ने वाली सड़क के किनारे स्ट्रीट लाईट के नहीं रहने के कारण सूर्यास्त के बाद इस मार्ग पर अंधेरा छा जाता है जिससे इस पथ पर आने जाने वाले लोगों को रात को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अंधेरा होने के कारण आने जाने वाले लोगों को को मोबाईल टार्च की रोशनी से आना जाना करना पड़ता है।

सड़क एवं स्ट्रीट लाईट की समस्या दूर करने को लेकर प्रयासरतः अनुज एक्का

स्थानीय साखे टोली निवासी एवं आरा पंचायत के युवा उप मुखिया अनुज एक्का बताते हैं कि वह साखे टोली में सड़क एवं स्ट्रीट लाईट की समस्या को दूर करने को लेकर काफी प्रयासरत हैं।

वह अपने स्तर से स्थानीय सांसद एवं विधायक को यहां की समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल सांसद- विधायक के द्वारा नहीं हो पाया है।

श्री एक्का ने बताया कि वे पंचायत के स्तर से रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार से रांची पुरुलिया मार्ग से साखे टोली तक पथ निर्माण कराने की मांग रख चुके हैं।

इसी के आलोक में रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के अभियंताओं ने इस पथ के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार,रांची के कार्यालय में जमा कर चुके हैं।

आरा पंचायत के उप मुखिया अनुज एक्का ने बताया कि रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार,रांची के भू-सम्पदा पदाधिकारी-सह-सचिव ने पत्रांक-1301, दिनांक 01-08-2023 के माध्यम से  राज कुमार सरकार के अवर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार ,रांची को पीसीसी पथ निर्माण के लिए प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति एवं आवंटन के लिए लिखा है।

लेकिन अबतक प्रशासनिक स्वीकृति एवं आवंटन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण पथ निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है।

लेकिन उप मुखिया श्री एक्का को पूरा भरोषा है कि शीघ्र ही पथ निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति और आवंटन शीघ्र ही प्राप्त हो जायेगा और साखे टोली के ग्रामीणों को सड़क की समस्या से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *