शॉर्ट वीडियो बनाने वाले पॉप्युलर ऐप पर लगेगा बैन, 6 महीने बाद प्ले स्टोर से होगा गायब

0

नई दिल्‍ली । शॉर्ट वीडियो (short video)बनाने वाला पॉप्युलर ऐप- TikTok एक बार फिर से चर्चा में है। अमेरिकी सांसदों(US lawmakers) के एक ग्रुप ने कथिक तौर पर बाइटडांस (ByteDance) के टिकटॉक को 6 महीने की डेडलाइन (deadline)दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार सांसदों ने एक कानून पेश किया है, जो बाइटडांस को टिकटॉक में अपने शेयर्स को बेचने या अमेरिकी बैन का सामना करने के लिए करीब 6 महीने का समय देता है। बताया जा रहा है कि इस ऐप की चाइनीज ओनरशिप के कारण अमेरिका में नैशनल सिक्योरिटी को लेकर चिंता बढ़ गई है। अमेरिका में इस ऐप के 17 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।

भारत में पहले से बैन है ऐप

रिपोर्ट के अनुसार यह बिल पिछले एक साल में बाइटडांस पर बैन लगाने या बेचने के लिए मजबूर करने की दिशा में लिया गया सबसे जरूरी कदम है। 2023 में टिकटॉक की बड़ी पहुंच के कारण कांग्रेस में इस पर बैन लगाने के लिए सीनेट कानून को रोक दिया गया था। भारत सरकार ने जून 2020 में देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 50 चाइनीज ऐप्स के साथ टिकटॉक को भी बैन किया था।

वाइट हाउस का पूरा सपोर्ट

वाइट हाउस के नैशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता ने बिल को एक जरूरी और स्वागत योग्य कदम बताया। उन्होंने आगे कहा कि बाइडेन प्रशासन इस कानून को और मजबूत करने और इसे सबसे मजबूत कानूनी आधार पर रखने के लिए कांग्रेस के साथ काम करेगा।

कंपनी ने दी सफाई

यह बिल बाइटडांस को टिकटॉक को बेचने के लिए 165 दिन का समय देता है। डेडलाइन बीतने के बाद ऐपल, गूगल और दूसरे ऐप स्टोर्स के लिए टिकटॉक को ऑफर करना गैरकानूनी हो जाएगा। पूरे मामले पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह बिल एक तरह से टिकटॉक पर बैन ही है। कंपनी के कहा उसने कभी भी यूजर्स के डेटा को चीन की सरकार के साथ शेयर नहीं किया है और न कभी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *