108MP कैमरा और 12GB रैम वाला नया 5G फोन, मिलेगा दमदार प्रोसेसर, डिस्प्ले भी धांसू

0

नई दिल्‍ली । मार्केट(market) में 108 मेगापिक्सल के कैमरे वाले नए स्मार्टफोन की एंट्री (entry of smartphone)हुई है। इस नए फोन का नाम Honor X50 Pro है। कंपनी (company)का यह लेटेस्ट फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन (internal storage option)में आता है। ऑनर के इस नए हैंडसेट में धांसू डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर भी मौजूद है। इसमें दी गई बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2799 युआन (करीब 33 हजार रुपये) है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन की भारत में भी जल्द एंट्री होगी। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं, इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नए स्मार्टफोन में कंपनी 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.85% है। कंपनी ने इस फोन को 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है।

फिर सस्ता हुआ 100MP कैमरा वाला यह 5G फोन, तुरंत करेगा खरीदने का मन

इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 5800mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस. एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *