बाजार में धमाल मचाने आ रहा है मोटो का यह धांसू स्मार्टफोन, जानें कब तक होगा लॉन्च

0

नई दिल्‍ली । प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Motorola का Edge 50 Ultra जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इसे कंपनी की Edge 50 सीरीज के साथ लाया जा सकता है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन हो सकते हैं।
मोटोरोला एज 50 प्रो को 3 अप्रैल को देश में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है। एज 50 फ्यूज़न को हाल ही में ऑनलाइन भी देखा गया था।

एंड्रॉइड हेडलाइंस की रिपोर्ट है कि मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा को तीन रंगों- बेज, पीच और ब्लैक में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस रिपोर्ट में इसका डिज़ाइन भी दिखाया गया है। इसे चुनिंदा बाज़ारों में Moto X50 Ultra के रूप में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने चीन में इस स्मार्टफोन का टीजर दिया है. मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की लॉक स्क्रीन पर ‘3 अप्रैल’ तारीख दिखाई देती है। इसी दिन कंपनी का Edge 50 Pro भी लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एज 50 अल्ट्रा को सीरीज के प्रो मॉडल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इनके साथ Motorola Edge 50 Fusion भी लाया जा सकता है।

कंपनी के Edge 50 Ultra का डिज़ाइन Edge 50 Pro जैसा ही है। इसके पीच और ब्लैक कलर वेरिएंट को फॉक्स लेदर बैक पैनल के साथ देखा गया है। इसमें चमकदार फिनिश और उभरा हुआ आयताकार रियर कैमरा मॉड्यूल है। इसका बैज वेरिएंट टेक्सचर्ड रियर पैनल के साथ आता है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा का रियर कैमरा आइलैंड बैक पैनल के ऊपरी दाएं कोने पर है। इसमें तीन कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। यह लेज़र ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आ सकता है।

इस स्मार्टफोन में कर्व्ड OLED डिस्प्ले हो सकता है। इसके दाएं कोने पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन हैं। इसके नीचे सिम ट्रे, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक और स्पीकर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की कीमत 999 डॉलर के आसपास हो सकती है। इस स्मार्टफोन के साथ तीन साल का ओएस अपग्रेड दिया जा सकता है। इसमें Android 14 पर आधारित Hello UI इंटरफ़ेस हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *