PCB ने भारत पर लगाया ‘अनुचित व्यवहार’ का आरोप, ICC से की शिकायत

0

नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board- PCB) ने मंगलवार (18 अक्टूबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council- ICC) के सामने भारत (India) की खराब मेजबानी का हवाला देते हुए शिकायत की है। PCB ने कहा है कि उनकी टीम के साथ नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों ने ‘अनुचित व्यवहार’ किया गया था। इसके साथ-साथ उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकारों और प्रशंसकों को देरी से वीजा देने का भी मुद्दा उठाया है।

PCB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लिखा, ‘बोर्ड ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति पर, ICC के समक्ष एक अपना औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। PCB ने 14 अक्टूबर, 2023 को भारत के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम पर ‘अनुचित व्यवहार’ को लेकर भी अपनी शिकायत की है।’

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप का 12वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मोहम्मद रिजवान आउट होने के बाद पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो कई प्रशंसकों ने कथित तौर पर कई बार ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए थे। रिजवान के पवेलियन लौटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सम्भवतः PCB ने ICC के सामने यही मुद्दा उठाया है।

पाकिस्तान को उस मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। यह मौजूदा टूर्नामेंट में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम की पहली हार थी। इससे पहले पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से हराया था और अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिलहाल अंक तालिका में पाकिस्तानी टीम चौथे स्थान पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *