IPL 2024: डेब्यू मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुनने के बाद भी नाराज क्‍यों मयंक यादव?

0

लखनऊ । आईपीएल 2024 में भारतीय क्रिकेट को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान नया स्टार मिल गया। 21 साल के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने लखनऊ के लिए आईपीएल में डेब्यू किया और अपने घातक स्पेल के बल पर मैच का पासा पलट दिया।

जीत के लिए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने बगैर किसी नुकसान के 102 रन बना लिए थे ऐसे में मयंक यादव ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से कहर बरपाया और देखते देखते तीन विकेट अपने नाम करके मैच का रुख लखनऊ के पक्ष में कर दिया। मंयक ने 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जॉनी बेयर्स्टो, प्रभसिमरन सिंह और जीतेश शर्मा को अपना शिकार बनाया। अंत में लखनऊ ने मैच 21 रन के अंतर से अपने नाम कर लिया।

पहली गेंद डालते ही दूर हो गई थी नर्वसनेस

इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए जीतेश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम करने के बाद मयंक ने कहा, मैंने दूसरे खिलाड़ियों से डेब्यू मैच में नर्वसनेस के बारे में सुना था। लेकिन आज पहली गेंद सही जगह पड़ने के बाद सारी नर्वसनेस दूर हो गई।

कप्तान ने दिया तेज गेंदबाजी करने का निर्देश

मैच के लिए बनाई योजनाओं के बारे में मयंक ने कहा, मेरा प्लान कुछ खास नहीं था मुझे दबाव नहीं लेना था और पेस का उपयोग करते हुए स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करनी थी। मुझे लगा था शुरुआत में कि धीमी गेंदों का उपयोग करना है लेकिन जैसे ही मुझे विकेट से थोड़ी मदद मिली तो कप्तान ने मुझसे तेज गेंदबाजी करने को कहा।

जॉनी बेयर्स्टो का विकेट रहा फेवरेट

जॉनी बेयर्स्टो के विकेट को मयंक ने अपना फेवरेट विकेट करार दिया क्योंकि वो उनके आईपीएल करियर का पहला विकेट था। मयंक ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से सबको प्रभावित किया। अपनी 24 गेंदों में से 12 में उन्होंने कोई रन नहीं दिया। अपने स्पेल के दूसरे ओवर की पहली गेंद 155.8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से डालकर मयंक ने सबको चौंका दिया। उनकी ये गेंद तमाम धाकड़ गेंदबाजों के सामने सीजन की सबसे तेज गेंद रही।

इस बात का मयंक को है अफसोस

मयंक साल 2022 से लखनऊ के साथ हैं। उन्हें लखनऊ ने 20 लाख रुपये की कीमत पर मेहा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन पिछले सीजन चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा। इस बारे में मयंक ने कहा, मैं कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। लेकिन चोटों पर किसी का नियंत्रण नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *